new zealand cricketer martin guptill recalls ms dhoni run out 2019 odi world cup semifinal ind vs nz

Martin Guptill MS Dhoni Run Out: 2019 वनडे वर्ल्ड कप का वो सेमीफाइनल 9 जुलाई के दिन खेला गया था, जब न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था. उस मैच में भारत की जीत की उम्मीदें तब खत्म हो गई थीं जब 49वें ओवर में मार्टिन गुप्टिल ने एमएस धोनी को रन आउट करके करोड़ों भारतीय फैंस का दिल दुखाया था. अब न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट की है, जिसके माध्यम से उन्होंने एक बार फिर 140 करोड़ भारतीय फैंस पर तंज़ कसने का काम किया है.

दरअसल टीम इंडिया को आखिरी 10 गेंद में 25 रन बनाने थे. 49वें ओवर में लॉकी फर्ज्ञूसन गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी गेंद और बल्ले का कनेक्शन होते ही तेजी से भागने लगे थे, लेकिन वो दूसरे रन पूरा करने से कुछ ही इंच दूर थे, तभी मार्टिन गुप्टिल की गेंद सीधी स्टम्प से जा टकराई. धोनी को बहुत कम ही लोग आज तक रन आउट कर पाए हैं, लेकिन यहां वर्ल्ड कप दांव पर लगा था. इसलिए जब थर्ड अंपायर ने धोनी को रन आउट करार दिया तो करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था.

अब भी आते हैं नफरत भरे मैसेज

अब लम्हे को याद करते हुए मार्टिन गुप्टिल ने लिखा, “मैं अब समझ पाया हूं कि मुझे आज के दिन इतनी नफरत क्यों मिल रही है.” इसके साथ ही उन्होंने धोनी के रन आउट होने की तस्वीरें भी शेयर की हैं. पिछले साल एक इंटरव्यू में गुप्टिल ने बताया था कि 2019 के उस मैच को 4 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब भी उन्हें भारतीय फैंस से नफरत भरे मेल आते रहते हैं. बता दें कि गुप्टिल ने साल 2011 में भी कुछ ऐसा ही किया था, जब उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मैच में एबी डी विलियर्स को रन आउट करके दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें:

WATCH: सुपरमैन बने रवि बिश्नोई, हवा में उड़कर लपका शानदार कैच; वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *