New York Judge Scheduled Donald Trump Hush Money Case Trial To Begin On April 15 – Amar Ujala Hindi News Live


डोनाल्ड ट्रंप-स्टॉर्मी डेनियल्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप कराने के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के खिलाफ मामले में ट्रायल की तारीख तय हो गई है। न्यूयॉर्क के एक जज ने मामले में सुनवाई की तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की है। ट्रंप के खिलाफ यह पहला आपराधिक मुकदमा होगा। 

सोमवार को सुनवाई के दौरान ट्रंप ने न्यायाधीश से मुकदमे को स्थगित करने का अनुरोध किया। हालांकि, न्यायाधीश जुआन मर्चन ने ट्रंप के सभी अनुरोधों को खारिज कर दिया और 15 अप्रैल से ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के खिलाफ मुकदमा सोमवार को ही शुरू होने वाला था, लेकिन अंतिम समय में मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग का कार्यालय ट्रायल में देरी के लिए राजी हो गया।

इससे पहले, इस मामले में न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने 100,000 से अधिक पन्नों के रिकॉर्ड को खारिज कर दिया था। इसके बाद मामले में शामिल पक्षों ने आरोप लगाया कि दस्तावेज पहले सामने क्यों नहीं लाए गए। सोमवार को सुनवाई शुरू करने के बजाय दोनों पक्षों ने दस्तावेज विवाद को सुलझाने के लिए बैठक बुलाई।

ट्रंप अपने लगभग आधा दर्जन वकीलों के साथ सुनवाई में शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान ट्रंप अधिकांश समय चुपचाप बैठे रहे और जज की तरफ देखते रहे। सुनवाई के बाद ट्रंप ने आरोप लगाया कि ब्रैग का मामला उन्हें नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को साढ़े तीन साल पहले लाया जा सकता था। अब वे कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इसलिए विरोधी उन्हें चुनाव के दौरान रोकने की कोशिश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव में हस्तक्षेप है।  

जानें क्या है मामला

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अपने साथ कथित संबंध के बारे में चुप रहने के लिए एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आरोप लगा है। ट्रंप ने अपने तत्कालीन प्रबंधक माइकल कोहेन के जरिये इस रकम का भुगतान किया था। इसके अलावा उन पर व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के भी आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों का खंडन किया है और खुद को बेदाग बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *