ऐप पर पढ़ें
भारतीय बाजार के स्कूटर सेगमेंट में होंडा का एकतरफा दबदबा कायम है। हर महीने होंडा एक्टिवा की 1 लाख से बहुत ज्यादा यूनिट बिकी रही हैं। ऐसे में कंपनी ने इस सेगमेंट में खुद को ज्यादा मजबूत करने के लिए नया स्कूटर स्टाइलो 160cc (Honda Stylo 160cc) उतार दिया है। ये देखने में जितना स्टालिश है उतने ज्यादा फीचर्स से भी लैस है। इतना ही नहीं, ये कंपनी का सबसे पावरफुल इंजन वाला स्कूटर भी है। होंडा के प्रीमियम 160cc स्कूटर्स की बात करें तो कंपनी होंडा ADV 160, क्लिक 160 भी पेश कर चुकी है। नया स्टाइलो 160 एक नियो-रेट्रो लुक के साथ आता है। खासतौर से इसे यूथ के लिए डिजायन किया गया है।
स्टाइलो 160cc रेट्रो लुक के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें LED हेडलाइट्स, LED DRLs, LED टेल लाइट्स, बिना चाबी के स्टार्ट फीचर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एलॉय व्हील, रंग-मैच्ड ORVMs, कलर कोडेड फ्लोरबोर्ड जैसी चीजें शामिल हैं। कलर्स की बात करें तो होंडा स्टाइलो 160 में ग्लैम बेज, रॉयल मैट ब्लैक, ग्लैम रेड और रॉयल ग्रीन मिलता है। रॉयल कलर से टॉप-स्पेक के अधिक महंगे होने की संभावना है, क्योंकि उनमें ABS का ऑप्शन मिलता है। उन्हें ब्राउन कलर का फ्लोरबोर्ड और सीट कवर मिलता है।
मारुति की इस पॉपुलर कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, हर महीने इसकी 10000+ यूनिट बिक रहीं
जहां तक पावरट्रेन का सवाल है होंडा स्टाइलो 160 सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा ऑपरेट है जो लगभग 16 बीएचपी की अधिकतम पावर और 15 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 45 Kmpl है। यह हीरो जूम 160 और यामाहा एरोक्स 155 के समान ही है। स्कूटर के कम्पोनेंट की बात करें इसमें 12-इंच के एलॉय व्हील, चौड़े टायर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और बहुत कुछ होने की संभावना है। इसमें सीट के नीचे भी बड़ा स्टोरेज मिल सकता है। केवल रॉयल वैरिएंट में सिल्वर ग्रैब रेल और सिल्वर फ्रंट फोर्क्स पेंट किए गए हैं।
हुंडई ने अपनी ये सेडान यहां कर दी टैक्स फ्री, GST के पूरे 1.28 लाख रुपए बच जाएंगे; बना लो प्लान