new generation maruti suzuki swift preparing to launch with better mileage and safety, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

अगर आप निकट भविष्य में कम बजट वाली हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, देश में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में आपको बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें कि rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग न्यू मारुति स्विफ्ट का वजन पुराने की तुलना में 90kg ज्यादा है। इससे ग्राहकों की सेफ्टी भी बढ़ने की संभावना है। मारुति सुजुकी की वर्तमान (एक्स–शोरूम) कीमत 5.99 लाख रुपये है। आइए जानते हैं पापीअपकमिंग न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट में मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में विस्तार से।

न्यू जनरेशन शिफ्ट में मिल सकता है ज्यादा माइलेज

बता दें कि MRD ब्लॉग्स के द्वारा लिए गए लेटेस्ट स्पाई शॉट्स के अनुसार, नई स्विफ्ट खरीदने वाले ग्राहकों को पहले की तुलना में बेहतर माइलेज मिल सकती है। नई स्विफ्ट में न्यू Z सीरीज 1.2 लीटर 3–सिलेंडर इंजन के साथ हाईयर फ्यूल एफिशिएंसी वाला इंजन मिल सकता है। इस इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया जाएगा जो 83bhp की अधिकतम पावर और 108Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि मौजूदा K सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन 89.73bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा एक्सटीरियर

अपकमिंग मारुति न्यू जनरेशन स्विफ्ट की टेस्टिंग के दौरान लेटेस्ट लीक हुए स्पाइ शॉट्स के अनुसार, अपकमिंग स्विफ्ट में ग्राहकों को नया ग्रिल, नए डिजाइन वाले हैंडलैंप और डीआरएल, सिल्क बंपर और पॉलीगोनल फोग लैंप के साथ एक फ्रेश फ्रंट फेशिया भी मिल सकता है। कहा जा रहा है कि मारुति सुजुकी का लोगो बोनट पर शिफ्ट हो सकता है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान अपकमिंग स्विफ्ट पूरी तरह से ढका हुआ है इसलिए निश्चित तौर पर इसके फीचर्स के बारे में नहीं कहा जा सकता।

पूरी तरह से बदल जाएगा कार का केबिन 

दूसरी ओर अपकमिंग स्विफ्ट में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ पीछे की तरफ टेललैंप मिल सकते हैं। जबकि कार के केबिन में डैशबोर्ड, एसी वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल और सेंटर कंसोल में बदलाव किए गए हैं। वहीं, अपकमिंग कार में ग्राहकों को 9 इंच का बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। बता दें कि अपकमिंग मारुति स्विफ्ट का निर्माण गुजरात में मारुति के हंसलपुर प्लांट में किया जाएगा। मारुति ने डिमांड के अनुसार, अपना लक्ष्य प्रति महीने 20000 यूनिट का रखा है। इसी संयंत्र में मारुति के मौजूदा स्विफ्ट का निर्माण किया जाता है। 

(प्रतीकात्मक फोटो-Maruti Suzuki Swift)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *