Nepali Cricketer Sandeep Lamichhane Found Guilty In Rape Case Kathmandu District Court Gave Judgment

Nepali Cricketer Sandeep Lamichhane: आईपीएल खेल चुके नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को रेप केस में दोषी पाया गया है. संदीप पर 18 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप सिद्ध हो गया है. शुक्रवार को काठमांडू की जिला अदालत ने संदीप को रेप केस में दोषी पाया. पूर्व नेपाली कप्तान पर अगस्त 2022 को 18 साल की लड़की के साथ काठमांडू के होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगा था, जो अब साबित हो चुका है. 

हालांकि अभी इस बात का फैसला नहीं हुआ है कि संदीप को कितने समय के लिए जेल होगी, इस बात का फैसला अगली सुनवाई में होगा, जो 10 जनवरी, 2024 को होगी. जज शिशिर राज ढकाल की पीठ ने शुक्रवार को एक हफ्ते तक चली सुनवाई पूरी की और इस बात को साफ किया कि अगस्त 2022 में बलात्कार के समय लड़की नाबालिग नहीं थी. आरोप के वक़्त कहा गया था कि रेप के वक़्त लड़की नाबालिग थी.

अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 

23 वर्षीय संदीप अब तक अपने करियर में 51 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 के ज़रिए किया था. अब तक वनडे की 50 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 18.07 की औसत से 112 विकेट चटकाए और 35 पारियों में बैटिंग करते हुए 376 रन स्कोर किए. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 52 पारियों में उन्होंने 12.58 की शानदार औसत से 98 विकेट झटके और बैटिंग करते हुए 19 पारियों में 64 रन बनाए. 

आईपीएल में भी कर चुके हैं कमाल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा संदीप आईपीएल भी खेल चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेला है. संदीप ने कुल 9 आईपीएल मुकाबले खेले. इन मैचों की 9 पारियों में बॉलिंग करते हुए पूर्व नेपाली कप्तान ने 22.46 की औसत से 13 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 8.34 की इकॉनमी से रन खर्चे. 

 

ये भी पढे़ं…

Watch: ‘खाने के लिए एक बार ‘पाकिस्तान’ जाना चाहिए’, एमएस धोनी ने क्यों दिया ऐसा सुझाव?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *