Neil Wagner returns to fielding even after retirement | रिटायरमेंट के बाद भी फील्डिंग करने उतरे नील वैगनर: वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 279/9; कैमरन ग्रीन ने लगाया शतक

वेलिंगटन29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज नील वैगनर रिटायरमेंट लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में फील्डिंग करने उतरे। वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन वैगनर सब्स्टिट्यूट फील्डर बनकर मैदान पर आए। ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन ने नंबर-4 पर उतरकर सेंचुरी लगाई।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए। ग्रीन के साथ जोश हेजलवुड नॉटआउट लौटे।

नेशनल एंथम में खड़े हुए वैगनर, नेट्स में बॉलिंग भी की
नील वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में नाम नहीं होने के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने हेड कोच गैरी स्टीड से चर्चा की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया। इसके बाद कोच ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मौजूद रहने को कहा।

वैगनर ने कोच की बात मानी और वेलिंगटन में टीम के साथ अवेलेबल रहे। उन्होंने अपने बैटर्स की प्रैक्टिस के लिए नेट्स में बॉलिंग की। मैच से पहले नेशनल एंथम में टीम के साथ खड़े रहे और सब्स्टिट्यूट फील्डर बनकर फील्डिंग भी की।

नील वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहले संन्यास ले लिया।

नील वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहले संन्यास ले लिया।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने टीम को संभली हुई शुरुआत दिलाई और फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली।

स्मिथ 31 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हुए। उनके बाद मार्नस लाबुशेन भी एक ही रन बना सके। ख्वाजा भी ज्यादा देर नहीं टिके और 33 रन बनाकर हेनरी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद ट्रैविस हेड भी एक रन बनाकर कॉट बिहाइंड हो गए।

स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की।

स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की।

ग्रीन और मार्श ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
89 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श ने संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और 5वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। मार्श 40 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी टूटी।

ग्रीन ने लगाया शतक
तीसरे सेशन में एलेक्स कैरी 10, मिचेल स्टार्क 9, पैट कमिंस 16 और नाथन लायन 5 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन ग्रीन एक एंड पर टिके रहे। उन्होंने फिफ्टी पूरी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। फिर दिन का खेल खत्म होने से पहले करियर की दूसरी सेंचुरी भी पूरी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक ग्रीन 104 रन बनाकर जोश हेजलवुड के साथ नॉटआउट रहे। हेजलवुड खाता भी नहीं खोल सके। टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए।

मैट हेनरी को 4 विकेट
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट राइट आर्म पेसर मैट हेनरी ने लिए। विलियम ओ’रूर्क और स्कॉट कुगलेजन ने 2-2 सफलताएं लीं। जबकि एक विकेट रचिन रवींद्र को भी मिला। शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान),
उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेजन, मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्क।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *