neighbors harass you many times how to deal with it where can you complain Could be jail for many months

Neighbors Complaint: अक्सर देखा गया है कि पड़ोसी के साथ लोगों की बनती नहीं है. कई बार पड़ोसी काफी परेशान करता है और लोगों को घर खाली करने पर मजबूर कर देता है. लोग ये सोचकर चुप रहते हैं कि कौन कानूनी पचड़े में पड़ेगा या फिर कौन इनके मुंह लगेगा. अब अगर आपका भी कोई ऐसा पड़ोसी है, जो आपको लगातार तंग कर रहा है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. यानी आपको चुप रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जितना आप चुप रहेंगे वो उतना ज्यादा आपको परेशान करता रहेगा. 

कई तरह से करते हैं परेशान
कई लोग अपने पड़ोसी को तंग करने के लिए रोज जानबूझकर तेज आवाज में म्यूजिक बचाते हैं, वहीं कुछ लोग जानबूझकर उनके घर के सामने अपनी बाइक या कार लगा देते हैं. कुछ लोग पड़ोसी के घर के सामने कूड़ा फेंककर उसे परेशान करते हैं. ऐसा होने पर कई बार झगड़े होते हैं, लेकिन जो शरीफ या कमजोर होता है वो इन लड़ाई झगड़ों से बचने की कोशिश करता है. ऐसे में वो कानून का सहारा ले सकते हैं. 

ऐसे करें शिकायत
अगर आपको कोई पड़ोसी आपको परेशान करे तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में करें. अगर पुलिस इस मामले में कुछ नहीं करती है तो अपने एरिया के एसडीएम को लिखित शिकायत दे सकते हैं. आरोप सही पाए जाने पर आईपीसी की धारा 291 के तहत आपके पड़ोसी को 6 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है. ऐसे में आपका पड़ोसी फिर कभी भी आपको परेशान नहीं कर सकता है. 

अब अगर आपके किसी जानकार या रिश्तेदार का पड़ोसी भी ऐसी ही हरकतें कर रहा है तो उसे एक बार इस कानून के बारे में जरूर बता दें. अगर बताने के बाद या चेतावनी देने के बाद भी वो नहीं मानता है तो आप उसे पुलिस के जरिए आराम से सबक सिखा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें – फ्लाइट डिले होने के चलते आप बाहर आ गए तो क्या मिलेगा रिफंड? ये है नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *