NEET UG 2025 Result Declared Know How To Check Result At Official Website

जिस घड़ी का देशभर के लाखों मेडिकल छात्रों को बेसब्री से इंतजार था, वह अब आ गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा में शामिल हुए करीब 21 लाख छात्रों के लिए यह एक बड़ा दिन है.

परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध होगा.

इतने छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल NEET UG 2025 परीक्षा में रिकॉर्ड 20.7 से 21 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और 3 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिस पर 5 जून तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती थी.

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “NEET UG 2025 Result” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉगिन करें.
  • स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड और रैंक दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रखें.

रिजल्ट के बाद क्या करना है?

रिजल्ट घोषित होने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत होगी. काउंसलिंग में उम्मीदवारों को उनकी रैंक, स्कोर और कैटेगरी के आधार पर MBBS, BDS या अन्य मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश मिलेगा. इसके लिए MCC (Medical Counselling Committee) जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

स्कोर से क्या तय होगा?

  • MBBS, BDS, BAMS, BHMS और BUMS जैसे कोर्स में एडमिशन.
  • AIIMS, JIPMER जैसे टॉप मेडिकल संस्थानों में दाखिला.
  • ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटा की मेरिट लिस्ट में शामिल होना.

लॉगिन के लिए जरूरी जानकारियां

  • एप्लिकेशन नंबर
  • जन्मतिथि
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल
  • सिक्योरिटी पिन (कैप्चा कोड)

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *