ऐप पर पढ़ें
Suicide in Kota:उत्तर प्रदेश के एक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के छात्र ने राजस्थान के कोटा में आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र की पहचान उरूज के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज के समधन गांव (Samdhan village) का रहने वाला था। समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार छात्र की उम्र 20 साल बताई जा रही है, जो पिछले साल से राजस्थान के कोटा में रहकर एक कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहा रहा था। साल 2024 में कोटा में आत्महत्या का ये छठा मामला है। यानी तीन महीनों में अब तक 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें, पिछले साल कोटा में लगभग 28 छात्रों की आत्महत्या और साल 2022 में लगभग 15 छात्रों ने आत्महत्या की थी।
वहीं राजस्थान पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 में आत्महत्या के मामले 18, 2018 में आत्महत्या के मामले 20, 2017 में 7, 2016 में 17 और 2015 में 18 आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। हालांकि, 2020 और 2021 में कोटा में किसी छात्र की आत्महत्या की सूचना नहीं मिली, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण कोचिंग संस्थान बंद थे।
छात्र उरूज के परिवार ने मंगलवार को उसे बार-बार फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद, उन्होंने जवाहर नगर इलाके में रहने वाले उसके दोस्तों को बुलाया, जिसके बाद दोस्त उसकी बिल्डिंग में पहुंचे जहां उरुज रहता था। जिसके बाद दोस्तों मकान मालिक को छात्र के फोन नहीं उठाने के बारे में सूचित किया। एक गार्ड छात्र के कमरे में गया और जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस इमारत पर पहुंची और दरवाजा तोड़ दिया। जिसके बाद जो नजारा देखा छात्र दंग रह गए। उरूज का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। विज्ञान नगर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र ने पढ़ाई में एवरेज मार्क्स हासिल किए थे, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया।