NEET-PG Exam Date 2024 | लोकसभा चुनाव का परीक्षा पर असर, NEET-PG की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम

NEET-PG Exam Date 2024

मेडिकल एग्जाम (फाइल फोटो)

Loading

नई दिल्ली: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission, NMC) ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रमों (Medical Courses) में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा नीट-पीजी (NEET-PG Exam) की तारीख सात जुलाई से बदलकर 23 जून कर दी।

एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के स्नातकोत्तर मेडिकल शिक्षा बोर्ड (पीजीएमईबी) ने चिकित्सा परामर्श समिति, स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय और राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें

इस दिन से होगी परीक्षाएं 

नीट-पीजी परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा, जबकि दाखिले के लिए काउंसलिंग पांच अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच होगी। नोटिस में कहा गया है कि नीट पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के लिए कट-ऑफ तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 15 अगस्त, 2024 रहेगी। नया शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा और इसमें शामिल होने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर होगी।  

(एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *