NEET MDS Results 2024: NBEMS released NEET MDS result see score and cutoff – NEET MDS Results 2024: एनबीईएमएस ने जारी किया नीट एमडीएस का रिजल्ट, देखिए स्कोर व कटऑफ, Education News

ऐप पर पढ़ें

NEET MDS Results 2024 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने मास्टर इन डेंटल सर्जरी में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (NEET MDS) के नतीजे जारी कर दिए हैं। नीटी एमडीएस 2024 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट एनबीईएमएस की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। एनबीईएमएस की ओर से जारी सूचना के अुनसार, एनबीईएमएस ने 18 मार्च 2024 को हुई नीट एमडीएस 2024 का रिजल्ट 18 मार्च को घोषित किया गया था। नीट एमडीएस 2024 में सफल अभ्यर्थी प्रवेश सत्र 2024-25 में विभिन्न एमडीएस कोर्सों में दाखिला ले सकेंगे। नीट एमडीएस में सफल अभ्यर्थी एनबीईएमएस की वेबसाइटों nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाकर अपनी रैंक और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एनबीईएमएस ने स्कोरकार्ड के साथ एमडीएस के विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए कटऑफ मार्क्स, न्यूनतम क्वॉलीफाइंग या अर्हता मानक भी जारी किए हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सामान्य वर्ग या ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता या अर्हता मानक 50 परसेंटाइल है। वहीं सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ स्कोर 960 में 263 है। इसी प्रकार एससी, एसटी व ओबीसी पदों के लिए न्यूनतम अर्हता 40 परसेंटाइल और कटऑफ स्कोर 960 में 230 है। वहीं सामान्य दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हता 45 पर्सेंटाइल और कटऑफ स्कोर 960 में 246 है।

Direct link to check NEET MDS Result 2024

इसके अलावा अभ्यर्थी नीट एमडीएस की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। नीट एमडीएस का व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 12 अप्रैल 2024 के बाद डाउनलोड किया जा सकता है। एनबीईएमएस ने ऐलान किया ऑल इंडिया लेवल पर मेरिट पोजिशन भी 50 फीसदी कोटा की सीटों के लिए अलग से जारी किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *