Ncp-sharad Pawar Faction Leader Rohit Pawar Has Been Summoned By The Ed To Appear Before The Agency – Amar Ujala Hindi News Live

NCP-Sharad Pawar faction leader Rohit Pawar has been summoned by the ED to appear before the agency

ed office
– फोटो : Social Media

विस्तार


एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार मुंबई में ईडी कार्यालय के अंदर पहुंच गए हैं। इस दौरान राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं।

महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के सिलसिले में एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार से ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के बीच एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा “सत्यमेव जयते”।

महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार को आज एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। इसके लिए मुंबई में ईडी दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। 

वहीं, ईडी की ओर से रोहित पवार को आज पेश होने के लिए समन जारी किए जाने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मुंबई में पार्टी कार्यालय पहुंचीं। दूसरी ओर, एनसीपी-शरद पवार गुट के कार्यकर्ता और पार्टी नेता रोहित पवार के समर्थक मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *