Nawazuddin- Actors earn Rs 10 crore from every film | नवाजुद्दीन- एक्टर्स हर फिल्म से कमा लेते हैं 10 करोड़: छोटे रोल पर बोले- इसके लिए कोई 25 करोड़ दे, फिर भी काम नहीं करूंगा

52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडस्ट्री में एक्टर्स के रेवेन्यू स्ट्रक्चर पर बात की है। उन्होंने बताया है कि एक्टर्स हर फिल्म से लगभग 10 करोड़ रुपए कमा लेते हैं। हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ता-घटता है। दूसरी तरह, वो दूसरे एक्टर्स की तरह ज्यादा फीस के लिए सौदेबाजी भी नहीं करते हैं।

नवाजुद्दीन आने वाले दिनों में फिल्म सेक्शन 108 में नजर आएंगे।

नवाजुद्दीन आने वाले दिनों में फिल्म सेक्शन 108 में नजर आएंगे।

Unfiltered by Samdish के इंटरव्यू में होस्ट ने नवाज से एक्टर की कमाई पर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा- बहुत कमा लेते हैं। फिर होस्ट ने पूछा कि क्या एक्टर्स की कमाई 10 करोड़ से ज्यादा होती है? इस पर नवाज ने कहा- हां, उसके आसपास ही।

फीस के लिए सौदेबाजी पर उन्होंने कहा कि वो यह सब ज्यादा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा- इंडस्ट्री आपको वो देती है जिसके आप हकदार हैं। यदि आप नेगोशिएट करते हैं, तो वे आपसे पूछते ‘क्या आप इतना डिजर्व करते हो?

25 करोड़ देने पर भी छोटा रोल नहीं करूंगा- नवाज

कुछ समय पहले नवाज ने एक इंटरव्यू के दौरान छोटे रोल पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर छोटे रोल के लिए बहुत ज्यादा फीस भी दी जाए, तब भी वो काम नहीं करेंगे। इस बारे में उनका कहना था, ‘मैं इससे थक चुका हूं। अब तो मुझे कोई 25 करोड़ भी देगा, तब भी छोटा रोल नहीं करूंगा।

मुझे लगता है कि पैसा और फेम एक दूसरे के पूरक हैं। अगर आप अपना काम अच्छे से करेंगे तो पैसा और शोहरत आपके पीछे दौड़ेगी। यदि आप उनका पीछा करेंगे, तो आप उन्हें कभी नहीं ढूंढ पाएंगे, इसलिए बस अच्छा काम करते रहें।

नवाज ने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' से की थी। हालांकि, अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में फैजल के रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया।

नवाज ने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ से की थी। हालांकि, अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में फैजल के रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया।

100 करोड़ फीस लेने वाले एक्टर्स ही फिल्मों को नुकसान पहुंचाते हैं

एक बार नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘टिकटें कितनी बिक रही हैं इससे एक एक्टर को परेशान नहीं होना चाहिए। बॉक्स ऑफिस पर क्या हो रहा है इसकी चिंता करना प्रोड्यूसर का काम है। एक एक्टर अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करता है तो मैं इसे एक क्राफ्ट करप्शन की तरह देखता हूं।

जो एक्टर 100 करोड़ फीस लेते हैं, किसी फिल्म को गिराने में सबसे बड़ा हाथ उन्हीं का होता है। एक छोटे बजट या मामूली बजट की फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *