Nawaz regrets working in the film Petta | फिल्म पेट्टा में काम करने पर नवाज को पछतावा है: बोले- इसके लिए फीस लेकर गलती की, रजनीकांत के साथ नजर आए थे

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म पेट्टा में रजनीकांत के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे। ये नवाज के करियर की पहली तमिल फिल्म थी। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें फीस लेने का आज तक पछतावा है।

दरअसल, शूटिंग के वक्त उन्हें सिर्फ लिप-सिंक करना था। नवाज का मानना है कि उन्होंने ऐसे काम के लिए बेवजह फीस ली है, जिसमें उन्हें पता ही नहीं था कि वो क्या कर रहे हैं।

पेट्टा में लिप-सिंक के अलावा कुछ नहीं किया

Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में नवाज ने रजनीकांत के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा- जब मैंने रजनी सर के साथ पेट्टा किया, तो फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मुझे शर्मिंदगी हुई। मुझे लगा कि मैं एक ऐसी चीज के लिए पैसे ले रहा हूं जिसमें मुझे पता नहीं था कि मैं क्या कर रहा हूं।

मैंने सोचा कि मैंने उन्हें बेवकूफ बना दिया है क्योंकि मैं वहां लिप-सिंक के अलावा कुछ नहीं कर रहा था। मुझे वहां बहुत सी चीजें समझ भी नहीं आईं।

लगा कि मैंने मेकर्स को धोखा दिया है- नवाज

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बहुत सारे शब्दों को समझ नहीं पा रहा था लेकिन फिर भी शूटिंग कर रहा था। इसके बाद भी अगर तारीफ होती है, तो मुंह छुपाने का मन करता है। फिर जब ऐसे काम के लिए पैसे मिलते है, तो हम सोचने पर मजबूर हो जाते थे कि क्या हम फिल्ममेकर्स के साथ धोखा तो नहीं कर रहे हैं।

यहां मुझे उस चीज के लिए पैसे और तारीफ मिल रही थी, जिसमें मैं परफेक्ट नहीं था। मैं शूटिंग के दौरान बहुत कुछ समझ नहीं पा रहा था। इस लिए मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई।

इस कारण जनवरी में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म सैंधव में मैंने सबकुछ खुद से किया। डायलाॅग्स की डबिंग भी खुद से की। हर एक डायलॉग का अर्थ भी समझा। ऐसे करके मैंने पुरानी गलती कुछ हद तक सुधार ली।

फिल्म पेट्टा के एक्शन सीन्स को दर्शकों ने पसंद किया था

फिल्म पेट्टा को 2019 में रिलीज किया गया था। फिल्म में रजनीकांत की एक्टिंग और एक्शन सीन्स को बहुत पसंद किया गया था। हालांकि, फिल्म को राइटिंग की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था। 160 करोड़ में बनी इस फिल्म ने करीब 250 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में नवाज और रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति भी लीड रोल में थे।

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही सैंधव

फिल्म सैंधव 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 55 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 19.48 करोड़ का कलेक्शन किया है। नवाज के साथ वेंकटेश भी लीड रोल में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *