<p>नवरात्रि का त्योहार हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होगी. भारत में माता रानी के अधिकांश मंदिर पहाड़ों पर स्थित हैं, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध मंदिर को माता वैष्णो देवी कटरा माना जाता है. आज, माता वैष्णो देवी मंदिर के अलावा, हम आपको उन पहाड़ों पर स्थित ऐसे मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां आपको यात्रा करने का मजा आएगा. वैष्णो देवी मंदिर की तरह, ये मंदिर भी पहाड़ों पर स्थित हैं. इस नवरात्रि आपको माता के दर्शन के लिए इन मंदिरों को जरूर देखने का प्लान बनाना चाहिए.</p>
<h3>अधर देवी मंदिर, राजस्थान</h3>
<p>यह मंदिर राजस्थान के माउंट आबू से 3 किलोमीटर दूर है. यहां एक पहाड़ी पर स्थित है. यहां मां कात्यायनी की षष्ठी रूप की पूजा की जाती है. भक्त नवरात्रि के नौ दिनों के लिए नौ रूपों की देवी दुर्गा की पूजा करते हैं. यहां के आरबुदा देवी के चरण पादुका मंदिर भी स्थित हैं. यहां मां ने राक्षस बसकाली को अपने पैरों के नीचे कुचल दिया था. इसलिए उनके पैर यहां पूजे जाते हैं. इस मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए हर दिन खुले रहते हैं.</p>
<h3>चामुंडेश्वरी मंदिर, कर्नाटक</h3>
<p>चामुंडेश्वरी देवी को देवी दुर्गा का रूप माना जाता है. इस मंदिर को 3400 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है. यह मैसूर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है, आप यहां मैसूर रेल या उड़ान से पहुंच सकते हैं. यहां आने के बाद, आपको मंदिर तक बस या कैब के माध्यम से जाना होगा.</p>
<h3>बम्लेश्वरी देवी मंदिर, छत्तीसगढ़</h3>
<p>यह मंदिर राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ़ शहर में स्थित है. ये मंदिर 1,600 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको 1100 सीढ़ियों को चढ़ना होगा. मंदिर का खुलने का समय सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक है. यहां का मंदिर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास है. रेलवे स्टेशन से आपको मंदिर तक बस या कैब के माध्यम से पहुंचना होगा.</p>
<h3>तारा तारिणी मंदिर ओडिशा </h3>
<p>उसी तरह जिस पहाड़ी पर तारा तारिणी मंदिर स्थित है, उसकी ऊंचाई 708 फीट है. यह मंदिर दो जुड़वा देवियों तारा और तारिणी को समर्पित है. यह मंदिर ओडिशा में है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें :<a title=" Relationship Tips: आपके रिश्ते में भी प्यार कम और लड़ाई ज्यादा हो गई है, बस अपनाएं ये बातें लव में बदल जाएगी नफरत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/relationship/less-love-and-more-fighting-in-your-relationship-just-adopt-these-things-hatred-will-turn-into-love-2652508" target="_self"> Relationship Tips: आपके रिश्ते में भी प्यार कम और लड़ाई ज्यादा हो गई है, बस अपनाएं ये बातें लव में बदल जाएगी नफरत</a></strong></p>