Navodaya Boys Call Out Classmates for Name Calling in Viral Complaint Letter

[ad_1]

आज का दौर इंटरनेट का है, जहां कब, क्या और कौन-सी चीज वायरल हो जाए, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं होता. ऐसा ही कुछ जवाहर नवोदय विद्यालय की 7वीं क्लास के लड़के के एप्लीकेशन के साथ हुआ है, जो इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल,  7वीं के छात्र ने अपनी क्लास की लड़कियों से परेशान होकर प्रिंसिपल को उनके खिलाफ एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने लिखा था कि उसकी क्लास कि लड़कियां उसे रसगुल्ला और डामर जैसे नामों से बुलाती हैं. भले ही यह पत्र प्रिंसपल तक न पहुंची हो लेकिन इंटरनेट यूजर्स तक पहुंच गई, फिर क्या था शुरू हो गया वाद- विवाद का दौर. 

कहां की ही घटना

बताया जा रहा है कि, यह घटना उत्तर प्रदेश के औरैया की है. जहां 7वीं क्लास का छात्रा अपनी क्लास की लड़कियों से इतना परेशान हो गया कि, उसे आखिरी में प्रिंसिपल से मदद की गुहार लगानी पड़ी. उसने एप्लीकेशन में लिखा कि ‘सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात के छात्र हैं….. हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं, जैसे-लल्ला, पागल औकात में रहो. इसी के साथ वो लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं अभिषेक को डामर कहती हैं और अनमोल को रसगुल्ला लल्ला की तरह रहो. वे क्लास में शोर मचाती हैं और गाना गाकर डायलॉग बाजी करती हैं जैसे ओम् फोम् धर्राटे काट रही हैं.’ 

 

 

आखिरी में लड़कियों के नाम का जिक्र 

वायरल हो रहे इस एप्लीकेशन के आखिरी में लड़कों ने धन्यवाद लिखने के साथ, उन लड़कियों के नाम का जिक्र किया है जो क्लास में शोर मचाती हैं. पत्र के आखिरी में है ‘सधन्यवाद. कक्षा सात अ में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम- जानवी, शिखा, रितु, काजल, अवनी’. इस लेटर के वायरल होने के बाद यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है कि यह भी दौर आ गया कि अब लड़कियों से बचने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ रहा है. इस वायरल पोस्ट को chhotixadvance नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसपर अब तक 48 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोग  तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- एसी की गाइडलाइन पर सोशल मीडिया में भारी उबाल, मीमर्स ने उड़ाई मौज तो यूजर्स बोले, फ्रिज का भी बता ही दो

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *