National Youth Day 2024 Wishes Motivational Messages Quotes Status In Hindi On Swami Vivekananda Jayanti

National Youth Day 2024 Wishes in Hindi: “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए”. स्वामी विवेकानंद के संदेश आज भी युवाओं को आगे बढ़ने और कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देते हैं. स्वामी विवेकानंद के विचार और आदर्श युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. इसलिए हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी 12 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

स्वामी विवेकांद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाए जाने का अहम कारण यह है कि उनके दर्शन, सिद्धांत, विचार और आदर्श, जिनका उन्होंने स्वयं भी पालन किया और कई देशों में उन्हें स्थापित किया. उनके इन्हीं विचार, सिद्धांत और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करते हैं.

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती तो होती ही है, साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस होने के कारण यह दिन युवाओं के लिए भी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में युवाओं के इस उत्सव को आप इन शुभ संदेशों के साथ मना सकते हैं. राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने दोस्तों, भाई-बहनों, प्रियजनों और छात्र-छात्राओं को ये संदेश भेज सकते हैं-

एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.


स्वतंत्र होने का साहस करो,
जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं.
वहां तक जाने का साहस करो,
और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो.
राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की शुभकामनाएं


युवा दिवस का उत्सव अधूरा है यदि हम युवाओं के जीवन को,
हर संभव तरीके से बेहतर बनाने की दिशा में काम नहीं करते हैं.


शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है.
विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है.
प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है.


प्रत्येक राष्ट्र के युवा जमीन से जुड़े, 
प्रेरित और जीवन में केंद्रित रहें और 
राष्ट्र की प्रगति की दिशा में काम करें.
युवा दिवस की शुभकामनाएं ..


खड़े हो जाओ हिम्मत वाले बनो
सब जवाबदारियां अपने सर ओढ़ लो और याद रखो
अपने नसीब के रचयिता आप खुद हो.

युवा दिवस 2024 की बहुत बहुत बधाई..


ये भी पढ़ें: National Youth Day 2024: स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन ही क्यों मनाया जाता है युवा दिवस, जानिए इससे जुड़ी रोचक जानकारी

Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *