National Health Claims Exchange | अब हेल्थ बीमा धारकों की राहें होगी आसान, दो हफ्ते में शुरू सकता है हेल्थ क्लेम प्लेटफॉर्म

national health claims exchange, Health Insurance

नेशनल स्वास्थ्य बीमा एक्सचेंज ( सोशल मीडिया)

Loading

नई दिल्ली: सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का प्लेटफॉर्म (National Health Claims Exchange) मजबूत करने की ओर कदम उठा रही है तो वहीं पर जल्द ही स्वास्थ्य बीमा से जुड़े धारकों को भी फायदा पहुंचाने के लिए नए प्रयास कर रही है। ऐसे में खबर है कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज दो हफ्तों के अंदर शुरू हो सकता है।

जानिए क्या है NHCE

यह एक तरीके का ऐसा डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म है जिस पर स्वास्थ्य बीमा से जुड़े सारे काम आसानी से हो सकते है। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों के बीच दावों से संबंधित जानकारियों का आदान-प्रदान आसान तरीके से कर सकता है। वहीं पर दावा करने वाले, लाभार्थियों और नियामकों को भी प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी। इस प्लेटफॉर्म को शुरू करने के लिए बीमा नियामक इरडा मदद कर रहा है। 

यह भी पढ़ें

जानिए क्या मिलेगा फायदा

यहां पर इस एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के शुरू होने से कई तरह के फायदे मिल सकते है. 

1- इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए स्वास्थ्य बीमा दावों का जल्द निपटान करना सही होगा यह अंडरराइटिंग में मदद करता है।

2- बीमा कंपनियां ऐसे लोगों के लिए खास बीमा उत्पाद पेश कर सकती हैं जो बीमा के दायरे से बाहर आते है। इसमें सरकार उपचार पैकेज और लागत के मानक तय करने की कोशिश कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *