National Education Policy 2020: Children will be taught through art in CBSE schools – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: CBSE स्कूलों में बच्चों को कला के जरिए पढ़ाया जाएगा, Education News

ऐप पर पढ़ें

NEP 2020 : मानसिक स्वास्थ्य के लिए बच्चों को कला के जरिए पढ़ाया जाएगा। सीबीएसई ने यह पहल की है। कला एकीकृत शिक्षण व मूल्यांकन की तैयारी की जा रही है। स्कूलों में कला के माध्यम से विषयों को पढ़ाने को लेकर आठ विषय फिलहाल चिन्हित किए गए हैं। इन्हीं आठ विषयों पर शोध होगा। चुने गए शोध के आधार पर शिक्षण में बदलाव होगा। सीबीएसई ने शिक्षकों से विषयों को कला से जोड़ने के तरीकों पर शोध को कहा है। शिक्षक 31 अगस्त तक शोध रिपोर्ट पेश करेंगे। इनमें से प्रभावी शोध चुने जाएंगे। अक्टूबर में तमिलनाडु में आयोजित कला संगम में चुने शोध रखे जाएंगे। इस शोध के तहत उन नवाचारों को भी मांगा गया है, जिन्हें आज के समय में किसी स्कूल में किसी शिक्षक ने शुरू किया हो। उस नवाचार का क्या प्रभाव पड़ा, इस पर वह अपनी रिपोर्ट देंगे।

विभिन्न राज्यों के शिक्षक करेंगे नवाचार साझा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों के समय विकास को ध्यान में रखते हुए सीबीएसाई की प्रशिक्षण इकाई ने इसकी शुरूआत की है। सीबीएसई स्कूल संगठन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय शिक्षक कांफ्रेंस भी कला संगम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को कला एकीकृत अधिगम में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को साझा करना, प्रचलित रुझान एवं चुनौतियों पर चर्चा करना, कला एकीकृत अधिगम पर अपने शोध साझा करना तथा शोधकर्ताओं, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के बीच सहभागिता स्थापित करना है।

इनमें करेंगे पढ़ाई :

● मानसिक स्वास्थ्य के लिए कला एकीकृत शिक्षण

● कला को भाषाओं के साथ एकीकृत करना

● कला को गणित के साथ एकीकृत करना

● कला को विज्ञान के साथ एकीकृत करना

● कला को सामाजिक विज्ञान के साथ एकीकृत करना

● सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर कला एकीकृत शिक्षण

● विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए कला एकीकृत शिक्षण

● कला एकीकृत शिक्षण पर आधारित मूल्यांकन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *