दुबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर नासिर हुसैन पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया है। इतना ही नहीं, उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड भी किया गया है।
32 साल के नासिर हुसैन पर काउंसिल ने 2023 में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया था, जो सही पाए गए। उसके बाद नासिर ने तीनों आरोप स्वीकार्य भी किए। अब वे 7 अप्रैल 2025 तक के लिए बैन रहेंगे।
क्यों लगाया गया प्रतिबंध?
बांग्लादेशी ऑलराउंडर नासिर को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा गिफ्ट दिया गया था। इसके लिए उनसे खास मांग भी की गई थी। हुसैन ने इसकी जानकारी न ही बोर्ड को और ना ही एंटी करप्शन ऑफिसर को दी थी। इतना नहीं नहीं, जांच में भी उन्होंने अधिकारियों का साथ नहीं दिया था।

नासिर हुसैन ने आखिरी इंटरनेशनल मैच (वनडे) 25 जनवरी 2018 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
ये तीन आरोप स्वीकार किए
- आई-फोन गिफ्ट मिला, लेकिन उसके बारे में नहीं बताया नासिर को करीब 750 अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत का आई फोन गिफ्ट मिला था, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ऑफिशर को तुरंत नहीं दी और बाद में इस बारे में बताने में नाकाम रहे। यह संहिता के अनुच्छेद 2.4.3 का उल्लंघन है।
- एंटी करप्शन ऑफिसर को विवरण नहीं दे पाए नासिर ने एंटी करप्शन ऑफिसर को किसी भी अनजान व्यक्त द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं दी थी। उन्हें करप्शन से जुड़ी गतिविधि के लिए किसी आमंत्रण को स्वीकार करने और ऑफिसर को उसकी जानकारी ना देने का भी दोषी पाया गया।
- जांच में सहयोग नहीं किया नासिर संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की जांच में सहयोग करने में बिना किसी ठोस कारण के विफल रहे या इनकार कर दिया। जांच अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी देने में नाकाम रहे, जो संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और अनुच्छेद 4.3 का उल्लंघन है।
बांग्लादेश के लिए 115 मुकाबले खेले, 2695 रन भी बनाए
नासिर हुसैन ने 2011 से 2018 के बीच बांग्लादेश के लिए सभी फॉर्मेट के 115 मुकाबले खेले और 2695 रन भी बनाए। वे डोमिस्टिक में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब से खेलते हैं।