55 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। 73 साल के एक्टर यहां सेल्फी खींचने वाले फैंस और पैपराजी से परेशान दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक्टर एयरपोर्ट पर फैंस और मीडिया फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते भी नजर आए।

नसीर एयरपोर्ट पर फैंस से बेहद नाराज दिखे।
चिल्लाते हुए बोले- छोड़ते ही नहीं यार आप लोग
दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे नसीर ने अपना फेस मास्क से कवर किया हुआ था और अपने हाथों में एक बुक पकड़े हुए थे। वो बार-बार फैंस और पैप्स से फोटो लेने के लिए मना कर रहे थे पर जब दोनों ने उनको फॉलो करना नहीं छोड़ा तो नसीर भड़क गए।
उन्होंने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा, ‘बहुत गलत काम किया है तुम लोगों ने। दिमाग खराब कर दिया तुम लोगों ने। छोड़ते नहीं हो आप एक दफा आदमी कहीं जाए तो। समझते क्यों नहीं हो?’ इसके बाद वीडियो में पीछे से किसी की आवाज आती है- ‘रहने दो यार, कुछ मत करो। रहने दो मना कर दिया उन्होंने तो कर दिया।’

दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आए नसीर।
यूजर्स ने दिए कई तरह के रिएक्शंस
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हर तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि नसीर साहब ने अगर गुस्सा किया है तो ठीक ही किया होगा। उनकी प्राइवेसी का सम्मान करिए और उन्हें अकेला छोड़ दीजिए। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें यह स्टारडम भी ऑडियंस की बदौलत मिला है।

नसीर बीते कुछ वक्त से फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर नसीर जल्द ही वेब सीरीज ‘शो टाइम’ में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी, राजीव खंडेलवाल और मौनी रॉय जैसे एक्टर्स भी होंगे। यह 8 मार्च को रिलीज होगी।
हिंदी फिल्में देखना बंद कर चुके हैं नसीर
कुछ दिनों पहले ही नसीर ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा था। एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि वो हिंदी सिनेमा की मौजूदा स्थिति से निराश हैं। उन्हें यह कहते हुए गर्व होता है कि हिंदी सिनेमा का इतिहास 100 साल पुराना है पर उन्होंने अब हिंदी फिल्में देखना बंद कर दिया है। उनके मुताबिक फिल्म निर्माता अब एक जैसी ही फिल्में बना रहे हैं।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
नसीरुद्दीन शाह ने फिर से साधा बॉलीवुड फिल्मों पर निशाना:बोले- ‘हिंदी फिल्मों में दम नहीं बचा, मैंने तो इन्हें देखना बंद कर दिया’

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। नसीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो हिंदी सिनेमा की मौजूदा स्थिति से निराश हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…