मुंबई: नसीरुद्दीन शाह न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपने बेबाक बयानों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शोटाइम’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच नसीरुद्दीन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर एक फैन पर बुरी तरह चिल्लाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में नसीरुद्दीन शाह को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
नसीरुद्दीन शाह की दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है और जब भी उन्हें सार्वजनिक रूप से देखा जाता है, तो उनके प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो जाते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपने फैन द्वारा सेल्फी मांगने पर चिढ़े हुए और सख्त रवैया दिखा रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह फैन पर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि, ‘तुम एक बार भी नहीं छोड़ते, समझते क्यों नहीं।’
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैन्स ने नसीरुद्दीन शाह को जमकर ट्रोल क्र रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘निराश।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘कैमरा देखते ही पूरे किरदार में आ जाते हैं। क्या प्रदर्शन है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये उन पर उम्र का असर है।’
नसीरुद्दीन शाह की आने वाली वेब सीरीज ‘शोटाइम’ चर्चा में है। जिसका प्रीमियर 8 मार्च से डिज्नी+हॉटस्टार पर होने जा रहा है। इसमें इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विशाल वशिष्ठ भी नजर आएंगे।