Namo Drone Didi Yojana What is Namo Drone Didi Scheme Benefit Application Eligibility

Namo Drone Didi Yojana: केंद्र सरकार समय-समय पर देश के नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती रहती हैं. इनमें अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं होती हैं. वहीं कुछ योजनाएं खास करके महिलाओं के लिए होती है. ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए शुरू की है. जिसका नाम है नमो ड्रोन दीदी योजना. इस योजना की शुरुआत 2023 में हुई थी. महिलाओं के लिए कृषि के क्षेत्र में इस योजना से बढ़ावा मिलता है. आइए जानते हैं और क्या लाभ मिलते हैं इस योजना में और कैसे ले सकते हैं इसका फायदा. 

क्या है नमो ड्रोन दीदी योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2023 में इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक सिखाकर उन्हें शसक्त बनाना है. इस योजना के तहत स्वयं  सहायता  ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को 15000 ड्रोन दिए जाने का लक्ष्य है. नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 15 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. 

इस योजना के तहत महिलाओं को  ड्रोन उड़ने के साथ-साथ उसकी टेक्निकल जानकारी भी दी जाएगी. किस तरह ड्रोन का इस्तेमाल कृषि के अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाएगा उसके बारे में भी उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें फसलों की निगरानी से लेकर कीटनाशकों, उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई कैसे करनी है यह भी सिखाया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन? 

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ा होना जरूरी है. स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी हुईं18 साल से ऊपर की सभी महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन दे सकती हैं. योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है. जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता ग्रुप का ID कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो. इसके साथ ही फोन नंबर और ईमेल ID भी होना जरूरी है. बता दें फिलहाल इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई. 

यह भी पढ़ें: महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये कब से मिलेंगे? पहले करना होगा ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *