
मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी इंडस्ट्री से अपना करियर शुरु करने वाली एक्ट्रेस ने कम समय में ही सक्सेस हासिल कर ली. एक्टिंग ही नहीं बल्कि मौनी अपने डांस से भी फैंस को दीवाना बना देती हैं.

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक मौनी रॉय ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान सीरियल ‘नागिन’ से ही मिली.

इसी के साथ मौनी रॉय ने एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी का रोल प्ले किया था. इस किरदार से भी मौनी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. बॉलीवुड में मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से कदम रखा था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौनी रॉय करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल का सामना कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बेहद ही आम तरीके से की थी.

मौनी ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसिंग से ही की थी. एक्ट्रेस सबसे पहले अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म ‘रन’ के सॉन्ग में बतौर डांसर नजर आई थीं.

इसके बाद एक्ट्रेस कई टीवी शोज में नजर आने लगीं. मौनी ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने से पहले स्ट्रगल का सामना किया है. लेकिन मौनी रॉय ने लगातार काम करने के बाद अपना मुकाम हासिल किया और फिर अपने करियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आज मौनी रॉय एक से बढ़कर एक हिट गाने दे रही हैं. उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘जालिमा’ लोगों का काफी पसंद आया था. इस गाने में 38 साल की मौनी ने अपने डांस से सबके दीवाना बना दिया. मौनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति के साथ कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Published at : 10 Jul 2024 03:47 PM (IST)