News Sagment

Naagin 7 Update | ‘नागिन 7’ के लिए इन दो हसीनाओं में कड़ी टक्कर, एकता कपूर ने किया अप्रोच

‘नागिन 7’ के लिए इन दो हसीनाओं में कड़ी टक्कर, एकता कपूर ने किया अप्रोच

मुंबई: एकता कपूर के सीरियल नागिन की छोटे पर्दे पर जबरदस्त डिमांड रही है। इस शो के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और अगले सीजन के लिए एकता कपूर शो के कलाकारों की तलाश में जुटी हुई हैं। पहले कहा जा रहा था कि अंकिता लोखंडे ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभा सकती हैं। लेकिन अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है।

खबरों के मुताबिक एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ने नागिन के अगले सीजन के लिए आयशा सिंह और कनिका मान से संपर्क साधा है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है। बता दें कि ‘नागिन 7’ के लिए फीमेल लीड एक्ट्रेस के साथ-साथ कई एक्टर को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है। दावा है कि इस शो में अभिषेक कुमार नजर आ सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

Exit mobile version