Naagin 7: नागिन बनने के लिए इन अभिनेत्रियों ने चार्ज की भारी-भरकम फीस, अंकिता लोखंडे तोड़ देगी सभी रिकॉर्ड!

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. ऐसी अफवाहें हैं कि अंकिता लोखंडे और अंकित गुप्ता मेन लीड होंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस सीरियल के लिए दमदार फीस लेंगी.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 1 और 2 में मौनी रॉय

मौनी रॉय नागिन के पहले और दूसरे सीजन में नजर आई थीं. कुछ ही समय में उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब ध्यान और प्रसिद्धि बटोरी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी ने इसके लिए प्रति एपिसोड 1-3 लाख तक चार्ज किए थे.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 1 में अदा खान

अदा खान को नागिन के कई सीजन में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मौनी रॉय के किरदार से बदला लिया था. कथित तौर पर, एक्ट्रेस ने अपने किरदार के लिए 70 हजार से 90 हजार तक चार्ज किया था.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 3 में सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति नागिन 3 का हिस्सा थीं, जिसे बड़ी सफलता मिली. कथित तौर पर अभिनेत्री ने प्रति एपिसोड 60-80 हजार तक फीस के तौर पर चार्ज किया है.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 4 में निया शर्मा

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा नागिन 4 में नजर आई थीं, लेकिन कोविड-19 के कारण शो बंद हो गया. कथित तौर पर, निया ने प्रति एपिसोड 40-60 हजार तक फीस के तौर पर लिया था.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 6 में महक चहल

अभिनेत्री महक चहल नागिन 6 का हिस्सा थीं और कथित तौर पर उन्होंने इसके लिए प्रति एपिसोड 1 लाख लिए. उनकी एक्टिंग के फैंस दीवाने थे.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 का हिस्सा थीं. एकता कपूर के शो में तेजस्वी को नागिन के रूप में देखकर फैंस काफी खुश हुए थे.कथित तौर पर, उन्होंने प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये तक लिए.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 5 में सुरभि चंदना

एक्ट्रेस सुरभि चंदना नागिन 5 का हिस्सा थीं और उनके नागिन लुक को सभी ने खूब पसंद किया था. कथित तौर पर अभिनेत्री प्रति एपिसोड 60-80 हजार रुपये चार्ज करती थी.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 5 में अनिता हसनंदानी

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी नागिन 5 और 6 में नजर आई थी. उनके किरदार को कई बार पॉजिटिव के साथ-साथ नेगेटिव भी दिखाया गया. कथित तौर पर, उन्होंने प्रति एपिसोड 1 लाख लिए थे.

Ankita Lokhande whopping amount fees for naagin 7

नागिन 3 में करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना नागिन 3 में नजर आई थीं और एकता कपूर के शो में बिल्कुल धमाकेदार लग रही हैं. कथित तौर पर, उन्होंने प्रति एपिसोड 50-70 हजार चार्ज किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *