Mushtaq Khan | भेदभाव को लेकर छलका मुश्ताक खान का दर्द, कहा- ‘हमें अक्षय के स्टाफ से भी कम पैसे मिले!’

भेदभाव को लेकर छलका मुश्ताक खान का दर्द, कहा- ‘हमें अक्षय के स्टाफ से भी कम पैसे मिले!’

Loading

मुंबई: बॉलीवुड में केवल हीरो को छोड़कर सभी चीजें गौण हो जाती हैं। खासकर मेहनताने की बात हो तो वरिष्ठ कलाकारों को भी कई बार भेदभाव का शिकार होना पड़ता है। लेकिन जल्दी कोई इस बारे में बात करने को तैयार नहीं होता। अभिनेता मुश्ताक खान ने पहली बार इस दर्द को बयां करते हुए कहा कि, ‘हमारी फिल्में ‘सितारों’ पर बहुत पैसा खर्च करती हैं। हम हर जगह अकेले जाते हैं, हम इकोनॉमी से यात्रा करते हैं और निर्माताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए होटलों में रुकते हैं।’

‘हम हैं रही प्यार के’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुके मुश्ताक खान ने शूटिंग के दौरान एक वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि, ‘दुबई में मुझे जो होटल अलॉट हुआ था, वह वही होटल था, जिसमें अक्षय का स्टाफ रुका हुआ था। मुझे जो पेमेंट मिला वो अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम था।’

मुश्ताक खान कुछ अच्छे एक्सपेरिएंस के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘बहुत सारे फिल्म निर्माता इस असमानता को खत्म करना चाहते हैं। मैं ‘स्त्री 2’ नाम की एक फिल्म कर रहा हूं और मुझे बहुत प्यार मिलता है। वे सभी का ख्याल रखते हैं। मैंने हाल ही में ‘रेलवे मैन’ किया और मुझे बहुत मजा आया। प्रोडक्शन वालों ने बहुत सम्मान दिया।’

यह भी पढ़ें

मुश्ताक खान ने बतौर सहायक अभिनेता जिसमें ‘राउडी राठौड़’, ‘गोपी किशन’, ‘वांटेड’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और हाल ही में ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘द जी हॉरर शो’ और ‘अदालत’ जैसे पॉप्युलर टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *