Musheer Khan; India vs Ireland U19 World Cup 2024 Update | Uday Saharan | भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत: आयरलैंड को 201 रन से हराया, मुशीर खान का शतक; नमन को 4 विकेट

ब्लोमफोंटेन7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जूनियर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने गुरुवार को आयरलैंड को 201 रन से हराया। इस जीत से टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रन से हराया था।

ब्लोमफोंटेन में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 301 रन बनाए। 302 रन का टारगेट चेज करने उतरी आयरलैंड की टीम 29.4 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हो गई।

मुशीर खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 118 रन की शतकीय पारी खेली।

भारत की जीत के हीरो

  • मुशीर खान की शतकीय पारी, 3 अहम साझेदारी की मुशीर खान ने 106 बॉल पर 118 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 111.32 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मुशीर ने दूसरे विकेट के लिए अर्शिन कुलकर्णी के साथ 48, तीसरे विकेट के लिए उदय सहारन के साथ 156 और चौथे विकेट के लिए अरवेल्ली अवनीश राव के साथ 41 रन की पार्टनरशिप की।
  • नमन तिवारी ने चटकाए 00 विकेट नमन तिवारी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट हासिल किए। मप्र के सौम्य पांडेय को भी 3 विकेट मिले।
भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 100 रन पर ऑलआउट कर दिया।

भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 100 रन पर ऑलआउट कर दिया।

मुशीर-उदर की साझेदारी ने 300 पार पहुंचाया
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 32 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां आदर्श सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। 80 रन पर भारतीय टीम ने दूसरे ओपनर अर्शिन कुलकर्णी का विकेट गंवा दिया। वे 32 रन बना सके।

ऐसे में मुशीर खान और उदय सहारन की जोड़ी ने भारत को 236 रनों तक पहुंचाया। दोनों ने 151 बॉल पर 156 रन की साझेदारी की। बाद में अरवेल्ली अवनीश राव ने 22 और सचिन दास ने 21 रन का योगदान दिया।

ओलिवर को तीन विकेट, मैकनिल को 2 सफलताएं
आयरलैंड की ओर से ओलिवर रेली ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि जॉन मैकनेली ने दो विकेट हासिल किए। एक विकेट फिन ल्यूटन को मिला।

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम
उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इन्नेश महाजन (WK), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बनी और नमन तिवारी ।

स्टैंडबाय: प्रेम देवकर, अंश गोसाईं और मो. अमान।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *