
मर्डर मुबारक
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
मर्डर मुबारक
कलाकार
पंकज त्रिपाठी
,
सारा अली खान
,
विजय वर्मा
,
डिंपल कपाड़िया
,
करिश्मा कपूर
,
संजय कपूर
,
टिस्का चोपड़ा
और
आशिम गुलाटी व अन्य
लेखक
अनुजा चौहान
,
गजल धालीवाल
और
सुप्रतिम सेनगुप्ता
निर्देशक
होमी अदजानिया
निर्माता
दिनेश विजन
प्लेटफॉर्म :
नेटफ्लिक्स
रिलीज :
15 मार्च 2024
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्मों को देखने में आनंद तब आता है, जब अंतिम तक इस रहस्य से पर्दा ना उठे कि आखिर में मर्डर के पीछे किसका हाथ है। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की यही खासियत है। पिछले महीने निर्माता दिनेश विजन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म न तो दर्शकों के अपेक्षाओं पर खरी उतरी और न ही फिल्म समीक्षकों के, लेकिन इस फिल्म में जो कमी कसर रह गई थी, उसको दिनेश विजन ने फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में पूरा कर दिया और इसका पूरा श्रेय फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया को जाता है।