Munawar Faruqui Roast Vicky Jain: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स के चलते काफी बिजी चल रहे हैं. शो के बाद ही उनको कई इवेंट्स में देखा गया है. हाल ही में मुनव्वर ने हिना खान संग एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है. इस शूट के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन कोलकता गए थे. इस दौरान मुनव्वर ने एक व्लॉग बनाया था, जिसमें उनकी मुलाकात विक्की जैन से हुई है.
एयरपोर्ट पर हुई मुनव्वर और विक्की की मुलाकात
मुनव्वर फारूकी ने शो के बाद अपना पहला व्लॉग बनाया है. इस व्लॉग में देखने को मिला है कि एयरपोर्ट पर मुनव्वर की मुलाकात विक्की जैन से हुई है. व्लॉग में मुनव्वर कहते सुनाई दे रहे हैं कि- कितने दिन इस आदमी को देख लिया. इसके बाद वो विक्की को आवाज लगा कर अपने पास बुलाते हैं. विक्की भी मुनव्वर को देख उनके पास दौड़े चले आते हैं.
मुनव्वर ने किया विक्की को रोस्ट
विक्की से मिलते ही मुनव्वर उन्हें भी अपने व्लॉग में दिखाते हैं. इस दौरान वो कहते सुनाई देते हैं कि- विक्की भाई यहां बोलने देना मुझे. विक्की भाई मुझे मिल गए और विक्की भाई जा रहे हैं बिलासपुर अपनी दूसरी…ये कहते ही मुनव्वर दो उंगली दिखाते हैं और विक्की हंसने लगते हैं. लेकिन इसके बाद कोई कुछ गलत समझे मुनव्वर साफ कर देते हैं कि विक्की भाई जा रहे हैं अपनी दूसरी वाली जॉब पर, जो उनका काम है. इसके बाद मुनव्वर फिर से अंकिता और विक्की को रोस्ट करते नजर आते हैं.
डांस दीवाने में नजर आएंगे बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स
बता दें कि, हाल ही में विक्की जैन को अंकिता लोखंडे के साथ डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने के सेट पर स्पॉट किया गया है. इस बार डांस दीवाने में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. इसमें विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के साथ मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय का नाम सामने आया है. ये स्टार्स डांस दीवाने के सेट पर स्पॉट भी किए गए हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और अंकिता शो पर एक साथ परफॉर्मेंस देने वाले हैं. इतना ही नहीं अंकिता शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ भी डांस करती नजर आएंगी.