Munawar Faruqui became the winner of Bigg Boss 17, munavvar faruki, abhishek kumar, winner, ankita lokhande, big boss 17 | मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विनर: इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और ट्रॉफी मिली; अभिषेक कुमार रहे रनरअप

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुनव्वर फारुकी ने रविवार की रात बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया है। अभिषेक कुमार रनरअप रहे। जीतने पर मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है।

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दौड़ में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शामिल थे। इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी। सलमान खान ने इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट किया।

‘बिग बॉस 17’ के फिनाले में रहा नया ट्विस्ट
बिग बॉस शो के पिछले सीजन में विनर अनाउंसमेंट से पहले पैसों से भरा ब्रीफकेस कंटेस्टेंट्स के सामने पेश किया जाता था। सीजन 15 में निशांत भट्ट और सीजन 16 में अर्चना गौतम ने ब्रीफकेस लिया था। इस बार ऐसा नहीं हुआ।

मन्नारा चोपड़ा विनर की रेस से बाहर हुईं
मन्नारा चोपड़ा शो के टॉप 3 में शामिल थीं। हालांकि फिर उन्हें शो से एविक्ट कर दिया गया। शो में उनकी जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी हुई रही। कई बार उन्हें मुश्किल हालातों का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन फिर भी मन्नारा ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बना ही ली थी।

अरुण माशेट्टी को भी शो से बाहर कर दिया गया
अरुण माशेट्टी ने ‘दम’ रूम से अपनी जर्नी शुरू की थी। उनका शो के दौरान तहलका उर्फ ​​​​सनी आर्या के साथ मजबूत बॉन्ड बना था। लेकिन फिनाले में पहुंचने के बाद उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।

फोटो में बाएं से अरुण माशेट्टी, अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी।

फोटो में बाएं से अरुण माशेट्टी, अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी।

अंकिता लोखंडे हुईं घर से बेघर, नहीं जीत पाईं ट्रॉफी
ट्रॉफी की रेस से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई। उनके घर से बाहर निकलने पर फैंस बेहद निराश हो गए थे।

अंकिता लोखंडे और उनकी सास ने एक-दूसरे को वचन दिए
सलमान खान ने अंकिता और उनकी सास से कुछ वचन लिए। जहां अंकिता ने वचन लिया कि घर से बाहर निकलकर वो और विक्की एक-दूसरे से लड़ाई नहीं करेंगे। इस पर सलमान खान ने कहा- ये तो नामुमकिन है। वहीं अंकिता की सास ने वचन लिया कि वे अंकिता को बहुत प्यार करेंगी। इस जवाब पर सलमान ने आंखे चढ़ाते हुए कहा- हां, अंकिता तुम्हें बहुत प्यार मिलेगा, तुम घर से निकलो तो सही।

‘पर्दा पर्दा’ गाने में थिरकती दिखीं अंकिता-मन्नारा
अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा ‘पर्दा पर्दा’ गाने में डांस करती दिखीं। ये गाना फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ का आइटम ट्रैक था। अंकिता और मन्नारा के बोल्ड लुक्स इस गाने में नजर आए।

कंटेस्टेंट्स के साथ भारती ने की मस्ती
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ ‘मन की बात’ फन सेगनेंट भी खेला गया। इस सेगमेंट में कॉमेडी क्वीन भारती होस्ट बनी। सेगमेंट के दौरान कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे की मिमिक्री की।

बिग बॉस सेट पर ‘सिंघम’ पहुंचे
शो के फिनाले के दौरान बिग बॉस के सेट पर अजय देवगन नजर आए। अजय अपनी फिल्म ‘शैतान’ का प्रमोशन करने आए थे।

माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी भी शामिल हुए
‘बिग बॉस 17’ के फिनाले पार्टी में माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी ने भी परफॉर्म किया। दोनों सलमान खान के गाने ‘टन टना टन’ में थिरकते दिखे।

शो में हुईं शानदार परफॉर्मेंस
शो के फिनाले में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने डांस परफॉर्मेंस दी। कपल ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने पर परफॉर्म किया। शो के फाइनलिस्ट में से एक अभिषेक ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी। इनके अलावा ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, सना खान, रिंकू धवन, सनी आर्या और सोनिया बंसल भी फिनाले एपिसोड में दर्शकों के लिए परफॉर्म और अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट को चीयर करने के लिए वापस आए। ईशा बॉयफ्रेंड समर्थ के साथ फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के ‘यू आर माइ सोनिया’ ट्रैक पर डांस करती दिखीं।

अंकिता-विक्की ने किया परफॉर्म
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ गाने पर परफॉर्म किया।

मन्नारा चोपड़ा ने भी डांस परफॉर्म किया
फिनाले में मन्नारा चोपड़ा ‘पठान’ के गाने पर थिरकती नजर आईं।

ऐश्वर्या-नील ने भी किया परफॉर्म
फिनाले के दौरान ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने भी ‘कभी खुशी कभी गम’ गाने पर परफॉर्म किया।

मुनव्वर फारुकी की परफॉर्मेंस में मन्नारा भी नजर आईं
मुनव्वर फिल्म ‘लव आज कल’ के गाने ‘हां मैं गलत’ पर डांस करते दिखे। उनकी इस परफॉर्मेंस में मन्नारा भी उनके साथ दिखाई दीं।

परिवार वाले भी नजर आए
कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स भी फिनाले में नजर आए। विक्की जैन की मां रंजना जैन भी शामिल हुईं।

शो के फैमिली वीक के दौरान विक्की जैन की मां रंजना जैन आई थीं। उन्होंने अंकिता के चप्पल मारने वाली बात को लेकर उनपर ताने कसे थे। उन्होंने मीडिया से ये भी कहा था कि विक्की का परिवार अंकिता से शादी करने के खिलाफ था।

शो के फैमिली वीक के दौरान विक्की जैन की मां रंजना जैन आई थीं। उन्होंने अंकिता के चप्पल मारने वाली बात को लेकर उनपर ताने कसे थे। उन्होंने मीडिया से ये भी कहा था कि विक्की का परिवार अंकिता से शादी करने के खिलाफ था।

‘शैतान’ फिल्म की कास्ट प्रमोशन करती दिखी
‘शैतान’ फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों पर कब्जा करने को तैयार है। इस सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म की कास्ट अजय देवगन और आर माधवन शो के फिनाले में सलमान खान का साथ देने और कंटेस्टेंट्स को दिलचस्प टास्क देते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *