Munawar Farooqui started crying after seeing Karan Kundra | करण कुंद्रा को देखकर रोने लगे मुनव्वर फारुकी: अभिषेक के सपोर्ट में बोले शालीन भनोट, बोले- उसके मेंटल हेल्थ का मजाक बनाया गया

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 17 के फिनाले में अब केवल 1 दिन ही बचे हैं। इसी बीच टॉप 5 कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने सेलेब्स पहुंचे। वहीं मनुव्वर फारुकी को सपोर्ट करने करण कुंद्रा पहुंचे हैं। करण को देखकर मुनव्वर रोने लगते हैं। उन्होंने करण से कहा- मुझे नहीं समझ आ रहा है कि ये सब क्या हो गया। करण उन्हें समझाते हैं कि गलती सभी से होती है। ये शो बहुत कुछ सिखाता है।

न्यूज एंकर दिबांग ने करण से पूछा कि आप मुनव्वर को क्या फीडबैक देना चाहेंगे? इसपर करण ने कहा- मुनव्वर ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। इतना काफी है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मुनव्वर की लाइफ में रिलेशनशिप का कोई ट्रॉमा है। उनकी लाइफ जिस तरह से रही है, इसकी वजह से वो अपने रिलेशन को खत्म नहीं कर पाते हैं।

उन्होंने कहा- हर इंसान ना आपको पसंद करेगा, ना हर इंसान आपसे नफरत करेगा। इस तरह उदास रहकर बैठने से कुछ नहीं होगा। करण ने कहा- स्ट्रॉन्ग आदमी गलती करते हैं। लेकिन जो बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग होते हैं, वो अपनी गलती को एक्सेप्ट करते हैं, और आगे बढ़ते हैं।

करण ने मुनव्वर को समझाया कि तुम्हारी जर्नी बहुत अच्छी रही है। तुमने सभी की इज्जत की है। तुम्हारी दुनिया खत्म नहीं हुई है, बेटर हुई है।

वहीं अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में एक्ट्रेस अमृता खानविलकर शो में पहुंचीं। उन्होंने कहा- शो में अंकिता जितना रोई हैं। मैं और मेरी मां शो देख देखकर उतना ही रोए हैं। अंकिता उन्हें आई लव यू कहती हैं। लेकिन इस दौरान दोनों बहुत इमोशनल नजर आईं, अपनी बात रखते हुए अमृता रोने लगती हैं।

मन्नारा चोपड़ा को सपोर्ट करने बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पूजा भट्ट पहुंचीं। उन्होंने मन्नारा से कहा- मैंने तुम्हारा क्राउन फिक्स किया है। वो टॉर्चर टास्क तुमने एक चैम्पियन की तरह निभाया। अपने ग्रेस के साथ ये गेम खेला है। इसपर मन्नारा ने कहा- मेरी गाइडिंग लाइट बनने के लिए थैंक्यू मैम। तुम जितना सोचती हो, उससे कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो।

अभिषेक कुमार को सपोर्ट करने बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट शालीन भनोट पहुंचे। इस दौरान वहां न्यूज एंकर दिबांग भी मौजूद थे। दिबांग ने शालीन से पूछा कि आपने इनका खेल देखा है…ये बाहर निकलकर जो चीजें झेलने वाले हैं, उसपर आप क्या कहेंगे? इन्हें क्या करना चाहिए।

इसपर शालीन ने कहा- मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मैंने वो सब देखा है, जो इनके साथ हुआ है। वो सब चीजें कहीं से भी एक्सेप्टेबल नहीं है। उन्होंने कहा- शो में अभिषेक के साथ बहुत गलत हुआ है। वो पहले से एक मेंटल प्रॉब्लम से गुजर चुका है। ऐसे में आप ये उम्मीद करते हैं कि वो बिक्कुल नार्मल रहेगा, तो ऐसा नहीं होता है।

दिबांग ने शालीन से पूछा कि आपको लगता है, अभिषेक ने कोई गलती नहीं की है। शालीन ने कहा- नहीं सर, गलती किससे नहीं होती है। गलती इंसान से ही होती है, लेकिन लोगों को उसके पीछे का कारण भी समझना चाहिए।

अभिषेक को अपने अंदर क्या बदलाव करना चाहिए- दिबांग

शालीन ने कहा- सर पहली चीज तो इन्होंने बदल दी है। जो दिल का मामला था, अब ये उस चीज को समझ चुके हैं। दूसरी चीज जो इन्हें अपने अंदर लाने की जरुरत है वो है, स्थिरता। उन्होंने अभिषेक को समझाया कि ये घर आपके अंदर से बहुत कुछ निकालता है। लेकिन जब आप इस घर से बाहर जाते हैं, तो यहां की चीजें इसी घर में रह जाती हैं। इसलिए आपको स्थिरता, फोकस और संयम रखना जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *