
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
आईपीएल 2024 में आज वह मुकाबला खेला जाएगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आज आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों का आईपीएल पर राज रहा है और पांच-पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। आईपीएल के 17वें सीजन के ‘सुपर संडे’ में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। इस मैच को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ भी कहा जाता है, क्योंकि दोनों लीग की सबसे सफल टीमें हैं। एल क्लासिको स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट। स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों ला लीगा की सबसे सफल क्लब हैं।