Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings Ipl 2024 Live Streaming Where To Watch, Mi Vs Csk Dream11 And Playing 11 – Amar Ujala Hindi News Live

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings IPL 2024 Live Streaming Where to watch, MI vs CSK Dream11 and Playing 11

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
– फोटो : IPL/BCCI

विस्तार


आईपीएल 2024 में आज वह मुकाबला खेला जाएगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आज आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों का आईपीएल पर राज रहा है और पांच-पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। आईपीएल के 17वें सीजन के ‘सुपर संडे’ में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। इस मैच को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ भी कहा जाता है, क्योंकि दोनों लीग की सबसे सफल टीमें हैं। एल क्लासिको स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट। स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों ला लीगा की सबसे सफल क्लब हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *