mumbai indian bets gujarat giants by 5 wickets nat sciver brunt harmanpreet kaur harleen deol mi vs gg wpl 2025

[ad_1]

MI vs GG WPL 2025 Today Match Report: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 5 विकेट से हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. मुंबई की जीत में सबसे बड़ा योगदान नैट साइवर-ब्रंट का रहा, जिन्होंने बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ते हुए 57 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए. अब मुंबई पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है.

वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में एक बार फिर टॉस जीतने वाली टीम ने ही मैच भी जीता है. मुंबई का टॉस जीतने का फैसला बढ़िया साबित हुआ क्योंकि उसके गेंदबाजों ने गुजरात की आधी टीम को 43 के स्कोर तक पवेलियन भेज दिया था. हरलीन देओल ने 32 रन और काशवी गौतम ने 20 रन की पारी खेल गुजरात को 120 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

मुंबई की पहली जीत

121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही क्योंकि हेली मैथ्यूज 17 रन बनाकर आउट हो गई थीं. यास्तिका भाटिया भी केवल 4 रन बनाकर चलती बनीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर की खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है, जो केवल 4 रन बनाकर आउट हो गईं. एक छोर पर नैट साइवर ब्रंट डटी रहीं और उन्होंने अमेलिया केर के साथ मिलकर 45 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की. केर 19 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन ब्रंट की 57 रनों की पारी ने मुंबई की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी.

WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

इस मैच से पूर्व मुंबई इंडियंस अपना एकमात्र मैच हार गई थी. मुंबई टेबल में चौथे स्थान पर थी, लेकिन गुजरात जायंट्स को हराकर वह 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान हो गई है. गुजरात चाहे 3 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है, लेकिन नेट रन-रेट के आधार पर वह अब भी टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. फिलहाल RCB 4 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर विराजमान है.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: हार्दिक ‘कुंग फू पांड्या’, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *