Mukesh Khanna said that Ranveer will not become Shaktiman | रणवीर के शक्तिमान बनने पर मुकेश खन्ना ने विरोध किया: बोले- वो शक्तिमान नहीं बनेंगे, न्यूडिटी दिखानी है तो किसी और देश में जाकर रहें

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘शक्तिमान’ का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई है। बता दें, शक्तिमान को भारत का पहला सुपरहीरो कहा जाता है। बीच में आ रही खबरों की मानें तो रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार प्ले करने वाले थे। इसपर मुकेश खन्ना ने कहा- रणवीर सिंह की स्टार पावर के बावजूद, वो कभी भी शक्तिमान नहीं बन सकते। रणवीर के न्यूड फोटोशूट को उन्होंने बचकाना और शक्तिमान के रोल के लिए उन्हें गलत बताया है।

रणवीर ने अपने न्यूड फोटोशूट पर ट्रोल होने के बाद कहा था कि सलमान खान शर्ट उतार देते हैं, तो लोग सीटियां मारते हैं, तो मेरे पैंट उतार देने से लोगों को समस्या क्यों है? अब मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब वीडियो में इस बात का जिक्र करते हुए उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने कहा- हमें इस बात से बेशक समस्या है। बता दें, मुकेश ने ये वीडियो अब यूट्यूब से डिलीट कर दिया है।

रणवीर के इस फोटोशूट से मुकेश खन्ना को आपत्ति है।

रणवीर के इस फोटोशूट से मुकेश खन्ना को आपत्ति है।

मुकेश ने रणवीर को सलाह देते हुए कहा- अपनी बॉडी दिखाना चाहते हैं तो उन्हें बाकी के देशों में रोल्स ढूंढना चाहिए जहां न्यूडिटी फेमस है। उन्होंने कहा- तुम जाओ और किसी दूसरे देश में रहो, जैसे फिनलैंड या स्पेन। वहां न्यूडिस्ट कैंप हैं। वहां जाओ और ऐसी फिल्मों में काम करो, वहां तुम्हें लगभग हर तीसरे सीन एक न्यूड सीन करने को जरुर मिलेगा।

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया।

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया।

मुकेश ने रणवीर को मर्यादा में रहने की दी सलाह

मुकेश खन्ना ने कहा कि हम इस तरह की चीजों को देखने के आदती नहीं हैं। आपको अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। कुछ एक्ट्रेसेस ने भी रणवीर के न्यूड फोटोशूट को सपोर्ट किया था। इसपर भी मुकेश ने गुस्सा निकालते हुए कहा कि अपना प्राइवेट पार्ट क्यों ही दिखाना है।

लेकिन फिर भी अगर आप एक्सपोज करना चाहते हैं तो किसी और देश में जाकर रहिए। उन्होंने कहा- एक्टिंग चेहरे से होती है, सिक्स पैक एब्स से नहीं। मुकेश का मानना है कि बेशक रणवीर न्यूड शूट में कंफर्टेबल होंगे। लेकिन हम उन्हें ऐसे देखने में कंफर्टेबल नहीं हैं।

शक्तिमान का रोल करने वाले एक्टर में क्या क्वालिटी होनी चाहिए

मुकेश खन्ना ने कहा कि शक्तिमान का कॉम्पिटिशन हॉलीवुड के सुपरहीरोज से नहीं है। ये कॉम्पिटिशन पुराने शक्तिमान से ही है, जो हम इतने सालों तक दिखा चुके हैं। ये बात केवल सुपरहीरो की नहीं है, शक्तिमान एक गुरु है, जो बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देता हैं। उनका कहना है कि शक्तिमान वही एक्टर बन सकता है, जो अच्छाई का एक उदाहरण सेट कर सके। उन्होंने कहा- फिल्म एक्टर से नहीं चलेगी, बल्कि स्टोरी लाइन से चलेगी।

मुकेश ने आगे कहा- अगर शक्तिमान बनाया जाता है, तो उसे शक्तिशाली होना होगा, क्योंकि वो सर्व शक्तिमान बनकर आएगा। वो ब्रह्मांड में सबसे मजबूत है। उसके पास सबकुछ है। बता दें, पिछले महीने रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘शक्तिमान’ की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी, जिसमें रणवीर लीड रोल में होंगे और डायरेक्टर बेसिल जोसेफ इसका डायरेक्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *