Mukesh Ambani Son Pre Wedding Photos; Anant Ambani Salman Khan | Radhika Merchant Nita Ambani | सलमान खान के साथ मस्तीभरे मूड में दिखे अनंत अंबानी: एकॉन के गाने पर थिरकते नजर आए, दिलजीत दोसांझ ने नीता अंबानी संग किया हंसी-मजाक

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का तीसरा दिन दिलचस्प रहा। जहां एक तरफ एकॉन के गाने पर सलमान खान और अनंत अंबानी मस्ती करते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान अपने परिवार के साथ एकॉन के ‘छम्मक छल्लो’ में झूमते नजर आए। एकॉन ने सलमान खान के साथ ड्रम भी बजाया।

पॉपुलर सिंगर एकॉन और सलमान खान एक-साथ ड्रम बजाते नजर आए।

पॉपुलर सिंगर एकॉन और सलमान खान एक-साथ ड्रम बजाते नजर आए।

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी परफॉरमेंस से समां बांधा
हिंदी और पंजाबी फिल्मों के पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने शानदार परफॉरमेंस दी। सिंगर नीता अंबानी के साथ हंसी-मजाक करते भी नजर आए।

दिलजीत दोसांझ और अनंत अंबानी का फनी अंदाज दिखा
परफॉरमेंस के दौरान जब अनंत अंबानी दिलजीत दोसांझ से कहते हैं- कम से कम 20 मिनट और परफॉर्म कीजिए। इस पर दिलजीत जवाब देते हैं- सर आप कहें तो 30 मिनट कर दें। दोनों के बीच ये फनी कन्वर्सेशन सुनकर वहां मौजूदा लोग हंसने लगते हैं।

चकाचौंध से भरी रही अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई है। इस सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना और एकॉन ने परफॉर्मेंस दी। वहीं इंटरनेशनल हस्तियों में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे कई मेहमान भी शामिल हुए। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ग्रुप परफॉर्मेंस भी काफी सुर्खियों में रही। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर थिरके।

अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए क्यों चुना जामनगर
नीता ने बताया-जामनगर से पूरे अंबानी परिवार का गहरा नाता है। अनंत की दादी जामनगर में पैदा हुई थीं। उसके दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही बिजनेस शुरू किया था। इसके साथ ही अनंत के पिता मुकेश अंबानी ने भी जामनगर में ही परिवार का कारोबार संभाला और यहीं पर बिजनेस की कला सीखी।

इसके अलावा मुझे भारतीय संस्कृति से बहुत प्यार है, क्योंकि भारतीय संस्कृति और कला मुझे काफी प्रेरित करती है। इसलिए गुजराती कल्चर और पारपंरिक रीति रिवाजों के साथ मैंने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग जामनगर में करने का प्लान बनाया।
ये भी पढ़ें..
अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, DAY-3:महाआरती के दौरान साथ दिखा अंबानी परिवार; राधिका ने अनंत के लिए किया डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *