Mudra Loan yojana Loan of Rs 10 lakh without any guarantee loan amount can be double bjp manifesto

Mudra Loan Yojana: किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लाखों रुपये की जरूरत पड़ती है, खासतौर पर उन लोगों को इसमें मुश्किल होती है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार की तरफ से लोन की व्यवस्था की जाती है. सरकार की तरफ से रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे कारोबारियों के लिए ऐसी ही एक व्यवस्था की गई है, जिसमें बिना गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इस योजना के बारे में हम आपको पहले भी जानकारी दे चुके हैं, लेकिन अब बीजेपी ने वादा किया है कि इसे 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा. 

दोगुना हो सकता है लोन
दरअसल बात यहां मुद्रा लोन योजना की हो रही है, जिसे लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र में एक बड़ा ऐलान किया गया है. बताया गया है कि इसके तहत मिलने वाले लोन को दोगुना किया जाएगा. इस योजना के तहत अब तक लाखों लोग लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर चुके हैं. पहले ये योजना सिर्फ रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब इसे फल-सब्जी बेचने वालों और छोटे दुकानदारों के लिए भी शुरू किया गया है.

कैसे मिलता है बिना गारंटी लोन?
इस योजना के तहत शिशु, किशोर और तरुण तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है. पहली कैटेगरी में 50 हजार तक, दूसरी में 50 हजार से पांच लाख और तीसरी कैटेगरी में 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस लोन के लिए किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं देनी होती है. लोन लेने के लिए आवेदन के साथ आपको बताना होगा कि आप किस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं. आप बैंक जाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. अलग-अलग बैंक इसमें अलग ब्याज पर लोन देते हैं. ये ब्याज दर 10 परसेंट से लेकर 12 परसेंट तक हो सकता है.

बैंक की तरफ से आवेदन के साथ दिए गए तमाम दस्तावेजों की जांच होती है और इसके बाद अगर सब ठीक होता है तो एक मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है. ये एक तरह का डेबिट कार्ड होता है, जिससे आप बिजनेस के लिए जरूरत पड़ने पर पैसे चुका सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Cyber Fraud: ई-चालान का मैसेज आते ही लिंक पर तुरंत नहीं करें क्लिक, पहले करें ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *