
आमतौर पर एमएस वर्ड टाइपिंग के लिए सब कोई यूज करता है. लेकिन अब आप इसमें सॉटकट के जरिए कई टूल्स भी बना सकते हैं.

एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक वर्ड प्रोसेसर है. जो फाइलों और दस्तावेज़ों को प्रारूपित और संपादित करने की अनुमति देती हैं.

MS Word Tips : आज हम बताएंगे कि एमएस वर्ड में शॉर्टकट के जरिए कैसे सर्कल, स्क्वायर और ट्रायंगल कैसे बनाएं.

इसके लिए आपको सबसे पहले एमएस वर्ड ओपन करना होगा.

सर्किल बनाने के लिए एमएस वर्ड में 25ef के साथ Alt + X प्रेस करना होगा.

जैसे ही आप एमएस वर्ड में ये कमांड देंगे, आपके सामने सर्किल का सेप बन कर आ जाएगा.

स्क्वायर बनाने के लिए आपको 20de के साथ Alt + X प्रेस करना होगा.

जैसे ही आप एमएस वर्ड में ये कमांड देंगे, आपके सामने स्क्वायर का सेप बन कर आ जाएगा.

ट्रायंगल बनाने के लिए आपको 25b3 के साथ Alt + X प्रेस करना होगा.

जैसे ही आप एमएस वर्ड में ये कमांड देंगे, आपके सामने ट्रायंगल का सेप बन कर आ जाएगा.