MS Dhoni Tips | धोनी की इन 3 Tips से टीम इंडिया में जगह बना पाए हैं शिवम दुबे, रोहित भी रखते हैं ऐसी उम्मीद

धोनी की इन 3 Tips से टीम इंडिया में जगह बना पाए हैं शिवम दुबे, रोहित भी रखते हैं ऐसी उम्मीद

Loading

नई दिल्ली: ऐसा कहा जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) ने कई खिलाड़ियों को निखारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिलहाल एक और खिलाड़ी लगातार महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को मानते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने की ओर अग्रसर है।

शिवम दुबे (Shivam Dubey ) की बैटिंग स्किल को रोहित और महेंद्र सिंह धोनी ने पहचाना और दोनों ने उनको ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका दिया, ताकि उन्हें पर्याप्त समय मिल सके और वह अपने बल्लेबाजी को और बेहतर बना सकें। इसकी वजह से उनके अंदर काफी सकारात्मक दिखाई दे रही है। शिवम दुबे का मानना है कि वह इस सीरीज में और बेहतर प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप के लिए अपने दावेदारी मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

Shivam Dubey

बताया जा रहा है की हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20 मैच में 40 गेंद पर नाबाद 60 रनों की पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी की क्षमता के साथ-साथ 9 रन पर एक विकेट हासिल करके गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले शिवम दुबे ने इस बात की सराहना की कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी की सलाह पर काम करते हुए टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे हैं। उनकी कोशिश होगी की टीम इंडिया में अपना स्थान बरकरार रखें।

शिवम दुबे ने कहा कि उनके नजरिए और दृष्टिकोण में बदलाव का एक बड़ा कारण पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगातार वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने के दौरान वह हमेशा उनकी बल्लेबाजी पर बात किया करते थे और कहा करते थे कि कैसे अलग-अलग परिस्थितियों में निपटने के लिए किस तरह की कला अपने अंदर विकसित करनी चाहिए। साथ ही मैच को अंत तक ले जाने की जिम्मेदारी लेने की कोशिश करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

शिवम दुबे ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी बल्लेबाजी का मूल्यांकन करते हुए दो-तीन सलाहें दी थीं, जिस पर वह लगातार अमल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें बतायीं, जिसके चलते उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह टीम इंडिया में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं। उनकी कोशिश होगी कि अब तक मिले इस मौके का बेहतरीन फायदा उठाकर वह बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *