चेन्नई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

CSK की जीत के बाद एक दूसरे का अभिवादन करते दोनों टीमों के खिलाड़ी।
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का आगाज जीत से किया है। नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की लीडरशिप में उतरी CSK ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार रात RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। विराट कोहली 20 बॉल पर 21 रन ही बना सके। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े।
जीत के हीरो लेफ्ट हैंड पेसर मुस्तफिजुर रहमान रहे। उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट झटके। रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
CSK के मैच विनर्स



RCB की हार के कारण
- विराट की धीमी बल्लेबाजी पारी का आगाज करने उतरे विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ काफी धीमी पारी खेली। उन्होंने 105.00 की स्ट्राइक रेट से 20 बॉल पर 21 रन बनाए। कोहली के जोड़ीदार फाफ डु प्लेसिस तेजी से रन बनाते रहे और चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन टीम का स्कोर एक विकेट पर 41 रन तक ही पहुंचा सके।
- 37 रन बनाने में गंवा दिए 5 विकेट फाफ के आउट होने के बाद भी कोहली ने जिम्मेदारी नहीं उठा सके। दूसरे छोर से रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। कैमरन ग्रीन भी 22 बॉल पर 18 रन की बना सके। 41 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद RCB ने अगले 5 विकेट 37 रन बनाने में गंवाए। एक समय टीम का स्कोर 78/5 रहा।
- मुस्तफिजुर की शानदार गेंदबाजी CSK के लेफ्टी पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने फाफ, कोहली और पाटीदार के विकेट लेकर RCB को बैकफुट पर ला दिया। रहमान ने अपने कोटे के चार ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने स्कोर 173 रन तक पहुंचाया। लेकिन गेंदबाज स्कोर डिफेंड नहीं कर सके।
- डेब्यू मैच रचिन की विस्फोस्ट शुरुआत ओपनर रचिन रवींद्र ने 174 रन का टारगेट चेज करने उतरी CSK को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। उन्होंने 15 बॉल पर 246.67 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए। इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस पारी की बदौलत टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 62/1 रन बना लिए थे।
- जडेजा-दुबे की साझेदारी 110 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 5वें विकेट के लिए 37 बॉल पर नाबाद 66 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने CSK को पहली जीत दिला दी।
ग्राफिक्स में पावरप्ले कॉन्टेस्ट


यहां से मैच रिपोर्ट…
रचिन-गायकवाड की तेज शुरुआत, दुबे-जडेजा ने जिताया
ओपनर रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 174 रन का टारगेट चेज कर रही CSK की जीत की नींव रखी। दोनों ने 24 बॉल पर 38 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यहां गायकवाड (15 रन) के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे (19 बॉल पर 27 रन) ने तेजी से रन बनाए।
71 रन के स्कोर पर CSK ने रचिन रवींद्र का विकेट गंवाया। उन्हें कर्ण शर्मा ने रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया। फिर रहाणे 99 रन पर कैमरन ग्रीन का शिकार बने। रवींद्र की जगह उतरे डेरिल मिचेल ने 18 बॉल पर 22 रन का योगदान दिया और स्कोर 100 पार पहुंचा दिया। लेकिन 110 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
रहाणे के आउट होने के बाद खेलने उतरे शिवम दुबे ने रवींद्र जडेजा के साथ 37 बॉल पर नाबाद 66 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। कैमरन ग्रीन को 2 विकेट मिले। यश दयाल और कर्ण शर्मा के हिस्से में एक-एक विकेट आया।
कार्तिक-रावत की साझेदारी ने RCB को 173 रन तक पहुंचाया
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरे RCB के कप्तान काफ डु प्लेसिस ने तेजी से रन बनाए, लेकिन ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। टीम ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे। एक समय टीम का स्कोर 78/5 था, यहां दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने 50 बॉल पर 95 रन की साझेदारी करके टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।
बीच में रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके और कैमरन ग्रीन ने 22 बॉल पर 18 रन बनाए। CSK की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट झटके। दीपक चाहर को एक सफलता मिली।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।