Mrunal Thakur Will Be Seen In Veteran South Director Str And Ar Murugadoss Signs Two More Films Know Details – Entertainment News: Amar Ujala

मृणाल ठाकुर इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है। बीते कुछ समय में वे एक के बाद एक कई सफल फिल्मों में नजर आईं। अपने अभिनय और दमदार भूमिका से मृणाल ने एक अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की है। टीवी की दुनिया से निकलकर मृणाल बड़े पर्दे पर नजर आईं और दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली। कई सफल हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेत्री अब साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच चर्चा है कि मृणाल ने तमिल के दो दिग्गज निर्देशकों की फिल्मों को साइन किया है।

 




हाल ही मृणाल तेलुगु फिल्म ‘हाय नन्ना’ में नजर आईं थी। फिल्म में अपनी भूमिका के लिए मृणाल की खूब सराहना हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो अब मृणाल एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे शिवकार्तिकेयन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फुल ऑन एंटरटेनमेंट फिल्म का नाम ‘एसके 23’ है।


इसके अलावा सिम्बु जिन्हें एसटीआर के नाम से भी जाना जाता है। उनकी 48वीं फिल्म में भी मृणाल रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म को देशसिंह पेरियासामी निर्देशित करेंगे। वहीं, कमल हासन इस फिल्म से निर्माता के तौर पर जुड़े हुए हैं। इन दोनों फिल्म में मृणाल के काम करने की चर्चा ने साउथ में उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ऋषि कपूर के साथ राहा की फोटो देख भावुक हुईं सोनी राजदान और नीतू कपूर



मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी मृणाल अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा ‘कल्कि 2898 एडी’ में मृणाल कैमियो रोल में नजर आएंगी। गौरतलब है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास में किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है।

Ankita Lokhande: अंकिता की तकलीफों के बारे में सब जानती हैं कंगना, खुद अंकिता ने किया गहरी दोस्ती का खुलासा

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *