MPPSC Released Notification for MP SET 2024 know Eligibility Application Fee and last date – MP SET 2024: इस दिन से कर सकेंगे मध्य प्रदेश एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन, देखें डिटेल्स , Education News

ऐप पर पढ़ें

MP SET 2024:  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट  (SET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 21 मार्च से एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

परीक्षा के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, MP SET 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। बता दें, मध्य प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विषयों के लिए असिस्टेंटस प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

MP SET 2024 Notification- डायरेक्ट नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

कौन कर सकते हैं आवेदन

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55% संभावित अंकों के साथ मास्टर डिग्री ली वे आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ जो उम्मीदवार अपने पीजी फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, एमपी सेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को  500 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

जानें- जरूरी तारीखें

MP SET 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है, ऑनलाइन आवेदन करेक्शन विंडो 27 मार्च से 22 अप्रैल तक खुली रहेगी। वहीं लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 से 30 अप्रैल है।

कैसे करना है आवेदन

MP SET 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।  21 मार्च, 2024 को एमपीपीएससी एमपी सेट 2024 परीक्षाओं के लिए आवेदन लिंक उपलब्ध कराएगा। लिंक वेबसाइट पर ‘नोटिफिकेशन’ के नीचे दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *