motorola razr 40 ultra peach fuzz color variant all set to launch on 12th january – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला के फ्लिप फोन Motorola Razr 40 Ultra को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अपने इस फोन को नए कलर ऑप्शन- Peach Fuzz में लाने वाली है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन का यह वेरिएंट 12 जनवरी 2024 से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यूजर इसे अमेजन से खरीद सकेंगे। इस फोन में कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटर्नल डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसका कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन इसे आप 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फोन के कलर को चेंज किया है। इसके फीचर में आपको कोई फर्क नहीं दिखेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.9 इंच का 10-बिट LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में दिए गए इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1400 निट्स का है। फोन के एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो यह 3.6 इंच का है। यह 1056×1066 पिक्सल रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 1100 निट्स का है।  

मोटोरोला का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको अड्रीनो 730 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 12 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा ऑफर कर रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की वायर्ड और 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: Oppo Reno सीरीज के दो नए फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 80W तक की फास्ट चार्जिंग, लुक भी जबर्दस्त 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *