ऐप पर पढ़ें
मोटोरोला के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही अपने पॉप्युलर फ्लिप फोन Moto Razr 40 Ultra का अपग्रेडेड वेरिएंट- Motor Razr 40 Ultra 2024 लॉन्च करने वाली है। MSPowerUser ने इस अपकमिंग फोन का ऑफिशियल रेंडर शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का कोडनेम मोटोरोला ग्लोरी और मॉडल नंबर XT-2453-3 है। यह फोन क्लासिक ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। दिखने में यह हैंडसेट मौजूदा Razr स्मार्टफोन्स जैसा ही होगा।
फोन के ऑफिशियल रेंडर्स से यह कन्फर्म हो गया है कि यह क्लैमशेल डिजाइन, एलईडी फ्लैश और दो अलग-अलग कैमरा रिंग के साथ आएगा। रिपोर्ट में यह कन्फर्म किया गया है कि फोन परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में काफी पहले से बेहतर होगा। मोटोरोला इस फोन को यूएस में Verizon के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च करेगा। नए फोन में आपको बड़ा डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए सेंट पंच-होल कटआउट देखने को मिलेगा। फोन के फीचर्स को कंपनी आने वाले दिनों में टीज कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं मौजूदा मोटो रेजर 40 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
मोटो रेजर 40 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह फोन 6.9 इंच के फ्लेक्स व्यू pOLED डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है। इस डिस्प्ले में आपको 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। मोटो के इस फोन का कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का है और यह 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
फोन 8जीबी LPDDR5 रैम और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 5 ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 12 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 3800mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
15 हजार रुपये से कम में खरीदें ये दमदार फोन, अमेजन की डील में मची लूट
(Photo: Trusted Reviews)