नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में मोटो G34 5G स्मार्टफोन मंगलवार 9 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 50MP+2MP मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी का पावर मिलेगा। मोटोरोला इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इसके लॉन्च की जानकारी कंफर्म की है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के प्राइस को छोड़कर लगभग सभी जरूरी स्पेसिफिकेशन बता दिए हैं। अपकमिंग समार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB और 8GB+128GB के साथ तीन कलर ऑप्शन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रिन में अवेलेबल होगा। स्मार्टफोन का ग्रीन वैरिएंट का बैक पैनल वीगन लेदर फिनिश के साथ आएगा।
प्राइस और अवेलेबिलिटी
बायर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर 9 जनवरी से परचेज कर सकते हैं। प्राइस की बात करें तो, इस स्मार्टफोन के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत ₹10,999 हो सकती है।
मोटो G34 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1600 x720 का स्क्रीन रिजोल्यूशन मिल जाता है।
कैमरा: मोटो G34 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+2MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
रैम + स्टोरेज: स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल होगा। इसमें एक 4GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB का स्टोरेज मिल जाता है। वहीं दूसरा 8GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB स्टोरेज में आएगा।
प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए मोटो G34 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का फास्टेस्ट 5G परफॉर्मिंग स्मार्टफोन होगा।
बैटरी और चार्जिंग: पावर के लिए स्मार्टफोन में 20W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए मोटो G34 5G स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में USB केबल सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट में 2 नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रो-एसडी कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है।
