ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी मोटोरोला की ओर से भारतीय मार्केट के बजट सेगमेंट में बड़ी दावेदारी पेश की गई है और नया 5G फोन Moto g34 5G लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में कम कीमत के बावजूद Qualcomm प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और वीगन लेदर डिजाइन जैसे फीचर्स इस फोन में दिए गए हैं। इसके अलावा Moto g34 5G में Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। डिवाइस खरीदने पर Jio यूजर्स को 4500 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे।
Moto g34 5G में दमदार और फास्ट परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ LPDDR4X रैम दी है। इसके अलावा धाकड़ 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा देने के लिए नए डिवाइस में 13 5G बैंड्स VoNR सपोर्ट के साथ दिए गए हैं। इस तरह आप किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हों, 5G रिसेप्शन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
64MP कैमरा वाला धाकड़ 5G फोन ला रहा है Poco, करेगा सारे बजट फोन्स की छुट्टी
ऐसे हैं Moto g34 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए डिवाइस में कंपनी ने 6.5 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। यह डिवाइस Android 14 बेस्ड सॉफ्टवेयर, IP52 रेटिंग और Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स के साथ आता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto g34 5G के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी PDAF सेंसर के अलावा 2MP मैक्रो कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें ढेरों कैमरा मोड्स और स्पेशल फीचर्स मिलते हैं। Moto g34 5G की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ 20W चार्जर मिलता है।
8GB रैम वाला फोन 6000 रुपये से कम में, स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी
Moto g34 5G की कीमत और Jio ऑफर
नए मोटोरोला डिवाइस को 4GB+128GB वाले बेस वेरियंट में खरीदा जा सकेगा और इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट को भारत में 11,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस Flipkart पर 17 जनवरी से खरीदा जा सकेगा और तीन कलर ऑप्शंस- आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक, ओसन ग्रीन में लॉन्च किया गया है।
Moto g34 फोन खरीदने वाले Jio यूजर्स को कंपनी की ओर से 4500 रुपये वैल्यू के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। सब्सक्राइबर्स को 2000 रुपये कीमत के रीचार्ज वाउचर्स (50 रुपये के 40 वाउचर्स)दिए जाएंगे। ये वाउचर्स 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर लागू होंगे। इसके अलावा 2500 रुपये की खरीददारी करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर Ajio पर अप्लाई किया जा सकेगा। इसके अलावा 500 रुपये का Netmeds Wallet Cash और Yatra से फ्लाइट बुकिंग पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।