motorola g24 and g04 featuring up to 50mp camera launched – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

Motorola के नए स्मार्टफोन्स की मार्केट में एंट्री हो गई है। इन नए फोन का नाम- Moto G04 और Moto G24 है। कंपनी के ये नए फोन बीते कुछ दिनों से लगातार लीक और सर्टिफिकेशन्स में नजर आ रहे थे। इसके बाद से ही यूजर्स को इन फोन का काफी इंतजार था। इन स्मार्टफोन में आपको कई जबर्दस्त फीचर देखने को मिलेंगे। मोटो G24 में कंपनी 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, G04 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

मोटो G24

मोटोरोला का यह फोन 6.6 इंच के डिस्प्ले से लैस है। यह एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 537 निट्स का है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन आइस ग्रीन, पिंक लैवेंडर, ब्लूबेरी और मैट चारकोल कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने इस फोन को अभी यूरोप में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 129 यूरो (करीब 11,700 रुपये) है। 

मोटो G04

मोटो G04 बजट सेगमेंट का फोन है। इसमें कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। फोन वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है।

मोटोराला ने दिया सबसे बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट, नए हो जाएंगे पुराने फोन

वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। यह फोन कॉनकोर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज में आता है। इसकी कीमत 119 यूरो (करीब 10,800 रुपये) है।

(Photo: androidphoria)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *