motorola g14 featuring 50mp camera available at just rupees 7999 in flipkart sale – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

फ्लिपकार्ट पर आपके लिए एक कमाल की डील लाइव है। इस धमाकेदार डील में आप 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले फोन Motorola G14 को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन इस वक्त 8,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ फ्लिपकार्ट पर मौजूद है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर के साथ यह फोन केवल 7,999 रुपये में आपका हो जाएगा। यह फोन 299 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। मोटोरोला का यह फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी से लैस है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी बजट स्मार्टफोन मोटोरोला G14 6.5 इंच के LCD पैनल से लैस है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह सेंटर पंच-होल डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला है। फोन का फ्लैट डिजाइन इसके लुक्स को बेहद स्टाइलिश बना देता है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Unisoc T616 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी के लिए कंपनी 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन में दी जा रही बैटरी 5000mAh की है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है।कंपनी इस फोन को ऐंड्रॉयड 14 अपग्रेड के साथ तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है। यह फोन स्टील ग्रे, स्काइ ब्लू, पेल लाइलैक और बटर क्रीम कलर ऑप्शन में आता है। 

सैमसंग, वनप्लस की टेंशन बढ़ाने आ रहा यह नया फोन, मिलेंगे कमाल के फीचर

(Photo: Xataka Mexico) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *