मोटोरोला फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टाइलिश फ्लिप फोन – Motorola Razr 40 की कीमत को एक बार फिर से कम किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। इस साल की शुरुआत में इसे 10 हजार रुपये का प्राइस कट दिया गया था, जिसके बाद इसकी कीमत 49,999 रुपये हो गई थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत को 5 हजार रुपये और कम कर दिया है। सेकंड प्राइस कट के बाद फोन की कीमत घट कर 44,999 रुपये हो गई है। कंपनी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन सेज ग्रीन, समर लाइलैक और वनीला क्रीम में आता है। दो डिस्प्ले वाले इस फोन में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080×2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का फ्लेक्स व्यू फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। डिस्प्ले 1400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में दिया गया सेकंडरी डिस्प्ले 1.47 इंच का है। यह 368×194 पिक्सल रेजॉलूशन और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दे रही है।
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने तो मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
125W तक की चार्जिंग वाले सबसे जबर्दस्त फोन, रॉकेट जैसी स्पीड से चार्ज होगी बैटरी
फोन में दी गई बैटरी 4200mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऐटमॉस ट्यून्ड स्पीकर ऑफर कर रही है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।