मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन- Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन 16 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकत है। लॉन्च से पहले ही फोन की काफी चर्चा शुरू हो गई है। आए दिन लीक्स में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र हो रहा है। इसी बीच टिपस्टर योगेश बरार ने आज एक X पोस्ट में इस अपकमिंग फोन के खास स्पेसफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर और एक 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल हो सकता है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करेगा। कंपनी का यह फोन IP68 रेटिंग वाला है, जो इसे वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाती है। फोन में दी जाने वाली बैटरी 4500mAh की होगी। यह बैटरी 125W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।
यूजर्स की मौज, 15 दिन फ्री सर्विस, 6 महीने 150Mbps तक की स्पीड, 15 OTT भी
16 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा मोटो G64 5G
मोटोरोला G64 5G स्मार्टफोन 16 अप्रैल को भारत में एंट्री करने वाला है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz का है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। यह फोन 6000mAh की बैटरी ऑफर करेगा, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।